27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Transfer सहारनपुर के DM SSP और VC हटाए गए

Transfer पढ़ते वक्त संतोष कुमार राय के पास फीस भरने के पैसे नहीं थे तो उन्होंने घर-घर ट्यूशन देना शुरू किया।

less than 1 minute read
Google source verification
IAS Santosh KUmar

Transfer वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ( SSP ) और जिलाधिकारी ( DM ) के बाद अब सहारनपुर ( Saharanpur ) के वीसी यानी विकास प्राधिकरण के सचिव ( VC ) भी बदल दिए गए हैं। 2014 बैच के आईएएस (IAS )अफसर संतोष कुमार राय को सहारनपुर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है। संतोष कुमार राय 2014 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं और अरुणाचल प्रदेश में स्टाफ चयन बोर्ड के सचिव थे। अब उन्हें सहारनपुर भेजा गया है। संतोष कुमार मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। इन्होंने 2014 बैच में 107वी रैंक हासिल की थी। वर्तमान में संतोष कुमार अरुणाचल प्रदेश में स्टाफ चयन बोर्ड के सचिव थे और अब उन्हें सहारनपुर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है।

( Transfer ) नजीर हैं सहारनपुर के नए वीसी ( Santosh Kumar )

विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त सचिव संतोष कुमार युवाओं के लिए नजीर हैं। इसकी वजह भी है। दरअसल संतोष कुमार की पारिवारिक स्थिति आर्थिक रूप से बेहद कमजोर थी। उनके पास ग्रेजुएशन की फीस भरने तक के पैसे नहीं थे। बताया जाता है कि उस समय वह खुद घर-घर जाकर ट्यूशन पढ़ाते थे और उसी से अपनी फीस जमा करते थे। इस तरह उन्होंने दरभंगा स्थित मिथिला विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया और फिर परीक्षाओं की तैयारी में लग गए। इस दौरान उनका चयन सचिवालय में सहायक पद पर हो गया लेकिन सहायक पद पर तैनाती के बाद वह पढ़ाई करते रहे और यूपीएससी की तैयारी में लगे रहे। तीसरे प्रयास में उन्होंने 2014 में इस एग्जाम ( UPSC exam ) को क्रेक कर दिया और आईएएस अफसर बन गए। वर्ष 2007 में संतोष कुमार राय की शादी हुई थी उनका एक बेटा है और एक बेटी भी है।