
विस्फोट blast
सहारनपुर। सरसावा थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुर के पास पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। मालिक समेत तीन लोगों की पहले दिन ही मौत हो गई थी। अब गाजियाबाद पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने मलबे से दो और शव बरामद किए। गंभीर रूप से घायल जिन लोगों का इलाज चल रहा है उनमें से भी एक कि हालत गम्भीर बनी हुई है। इस तरह अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि सरसावा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के पास एक पटाखा बनाने की फैक्ट्री में शनिवार शाम को आग लग गई थी। किरण फायरवर्क्स के नाम से इस फैक्ट्री के मालिक राहुल पुत्र किरण निवासी सलेमपुर की भी मौत हो गई थी। राहुल के अलावा सागर पुत्र राकेश और कार्तिक पुत्र जोगिंद्र निवासी बलवंतपुर थाना ससरसावा की भी मौत हो गई थी, जबकि दो युवक लापता बताए जा रहे थे। अब गाजियाबाद से आई एनडीआरएफ की टीम ने तलाश की तो आधी रात को मलबे के नीचे से 18 वर्षीय वर्धन पाल पुत्र अर्जुन सिंह और 22 वर्षीय सुमित पुत्र सोनवीर निवासी सलेमपुर के क्षत-विक्षत शव भी प्राप्त हुए हैं। इनके शरीर का कोई भी पता नहीं चला। एक का केवल सिर मिला है जबकि दूसरे का केवल हाथ ही मिला है। बाकी शरीर का कोई पता नहीं चला। अभी भी यहां एनडीआरएफ की टीम छानबीन कर रही है। अब तक मरने वालों की संख्या पांच हो चुकी है।
500 मीटर तक दहल गए थे लोग
जब पटाखा फैक्ट्री में आग लगी तू इतनी तेज धमाके हुए की 500 मीटर तक जैसे ही जमीन हिल गई हो। आसपास के लोगों ने बताया कि तेज धमाकों की आवाज तो कई किलोमीटर तक भी सुनी गई जो लोग खेतों में काम कर रहे थे उन्होंने बताया कि ऐसा लगा जैसे धरती हिल गई हो और आग की लपटें आसमान छू रही हूं दमकल कर्मियों की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग की लपटों पर काबू पाया था तीन लोगों की मौत की पुष्टि घटना के कुछ ही देर बाद हो गई थी लेकिन अब दो और लोगों के शव आसपास और मलबे से बरामद हुए हैं आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
Published on:
09 May 2022 11:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
