18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्यागी समाज की महापंचायत के मंच से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा योगी-मोदी से बैर नहीं पर मंत्री की खैर नहीं

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा त्यागी समाज भाजपा का विरोधी नहीं लेकिन जो वोट उसी को देंगे जो पार्टी समाज को राजनीतिक में भागीदारी देगी।

less than 1 minute read
Google source verification
tyagi.jpg

देवबंद में आयोजित त्यागी समाज की महापंचायत

सहारनपुर के देवबंद में शुक्रवार को राष्ट्रीय त्यागी ब्राह्मण एकता समाज समिति के बैनर तले महापंचायत बुलाई गई थी। आशंका जताई जा रही थी लोकसभा चुनाव से पहले यहां भाजपा विरोधी माहौल बनाया जाएगा लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ कह दिया कि त्यागी समाज और वह खुद भाजपा विरोधी नहीं हैं। उन्होंने ये तक कह दिया कि मैने खुद भाजपा को ही वोट दी है लेकिन इस बार समाज उसी पार्टी के साथ जाएगा जो त्यागी समाज को राजनीति में हिस्सेदारी के बरबार साझेदारी देगी।

मंत्री के खिलाफ बना माहौल
कार्यक्रम के मंच से एक नया नारा भी दिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंच से कहा कि, योगी-मोदी से बैर नहीं पर मंत्री की खैर नहीं' ये तंज भाजपा के ही एक स्थानीय मंत्री पर कसा गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और हरियाणा से भी त्यागी समाज के लोग पहुंचे थे। मंच से कहा गया कि किसी विशेष पार्टी या विचारधारा के साथ जाने की जरूरत नहीं है, अगर कोई भी पार्टी त्यागी समाज के नेता को टिकट देती है तो उसे ही जिताना है।

फरसा ठा लिया तो उथल-पुथल होते फिरोगे
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये त्यागी समाज है अगर फरसा उठा लिया तो उथल-पुथल होते फिरेंगे। साफ कहा दिया कि 400 रुपये हो गन्ना मूल्य भुगतान। अगर गन्ना मूल्य भुगतान 400 रुपये कुंतल नहीं हो सकता तो किसानों के क्रेडिट कार्ड का कर्जा माफ कर दिया जाए।