
keshav prsad morya
सहारनपुर।
हमारी सरकार में अपराधी के बिनाह पर काेई भेदभाव नहीं हाेता, यदि काेई अपराध करने वाला है ताे उस पर कार्रवाई हाेती है। मुकदमा जाे लिखा गया था वह पहले विधायक के परिजनाें के खिलाफ लिखा गया। बाद में विधायक के खिलाफ भी लिखे जाने का विषय आया ताे उनके खिलाफ भी मुकदमा लिखे जाने की बात कही गई थी।
उन्नाव प्रकरण पर यह बात गुरुवार काे सहारनपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद माैर्य ने एक सवाल के जवाब में पत्रकाराें से कही। डिप्टी सीएम यहां महर्षि कश्यप जयंती पर आयाेजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। गांधी पार्क में आयाेजित कार्यक्रम काे संबाेधित करने के बाद वह सर्किट हाउस पहुंचे आैर यहां पत्रकाराें से वार्ता की। इस दाैरान उन्नाव प्रकरण काे लेकर पूछे गए एक सवाल के बारे में उन्हाेंने कहा कि, उन्नाव प्रकरण में सरकार ने काेई ढिलाई नहीं बरती है। भाजपा सरकार में अपराध काे लेकर काेई भेदभाव नहीं किया जाता। उन्हाेंने यह भी कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए इसकाे लेकर केंद्र सरकार से मांग भी प्रदेश सरकार ने की थी आैर अब इस मामले की जांच सीबीआई ही कर रही है। डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि अब सीबीआई मामले की जांच कर रही है आैर जाे भी इस मामले में तथ्य सामने आएंगे उनके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। रेप पीड़िता के पिता की माैत के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद माैर्य ने एक बार फिर अपनी बात काे दाेहराते हुए कहा कि उनकी सरकार में काेई भेदभाव नहीं किया जाता। अब इस पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है जाे भी जांच में रिपाेर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई हाेगी किसी भी अपराधी काे बश्खा नही जाएगा।
डिप्टी सीएम ने कहा नहीं हाे रही किरकिरी
पत्रकाराें से वार्ता के दाैरान ही डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्नाव प्रकरण में सरकार की काेई किरकिरी नहीं हाे रही है। सरकार का पक्ष बिल्कुल साफ है आैर हमारी सरकार किसी भी तरह का पक्षपात नहीं करती है। अपराध काे खत्म किया जा रहा है। उन्हाेंने सहारनपुर का ही उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हे आज ही पता चला है कि पिछली सरकार में सहारनपुर में थाने बदमाशाें के डर से बंद हाे जाते थे आैर आज यह हालात हैं कि बदमाश जर से जेलाें में बंद हाे रहे हैं। उन्हाेंने यह भी कहा कि उन्नाव मामले में पुलिस पर किसी भी तरह का काेई दबाव नहीं हैं। पुलिस स्वतंत्र हाेकर काम कर रही है ताकि निष्पक्ष जांच की जा सके।

Published on:
12 Apr 2018 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
