6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवबंद में छिपकर बैठा था आंतकी, यूपी ATS ने मारा छापा तो हुआ यह खुलासा, देखें VIDEO

लखनऊ में पकड़े गए संदिग्ध आतंकी की तलाश में UP ATS ने मारा था छापा, पहले भी हुए आतंकी गतिविधियों से जुड़ा है देवबंद  

2 min read
Google source verification
up ats

up ats

सहारनपुर. जिले में कथित रूप से एक बार फिर देवबन्द का आतंकी कनेक्शन सामने आया है। यूपी एटीएस (ATS) की टीम ने आधी रात को देवबंद पहुंचकर कस्बे के एक होटल में छापेमारी की लेकिन जिस संदिग्ध की तलाश में एटीएस देवबंद पहुंची थी वह टीम के पहुंचने से पहले ही होटल से निकल गया। टीम ने उसके होटल के कमरे में तलाशी ली लेकिन इस दौरान कोई महत्वपूर्ण सुराग टीम के हाथ नहीं लग सका।

पहले भी देवबंद से हिरासत में लिए जा चुके हैं संदिग्ध
देवबंद कस्बे में एटीएस की छापेमारी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यहां कई बार एटीएस की टीमें छापा मार चुकी है और यहां से संदिग्धों को गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि इस बार एटीएस की टीम एनआईए के इनपुट पर देवबंद पहुंची और यहां एक होटल में टीम ने गोपनीय ढंग से छापेमारी की। वक्फ दारूल उलूम के निकट बिसमिल्लाह होटल में जब एटीएस की टीम ने छापेमारी की तो यहां हड़कंप मच गया।

लखनऊ में पकड़े गए संदिग्ध की निशानदेही पर पहुंची थी एटीएस
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ में एटीएस ने संदिग्धों को गिरफ्तार किया और इसी संदीप से पूछताछ में यह बात सामने आई कि इसका कनेक्शन देवबंद तक भी रहा है। पूछताछ में जो देवबंद कनेक्शन सामने आया उसी की छानबीन करने के लिए एटीएस की टीम यहां पहुंची थी और वक्त दारुल उलूम के पास स्थित एक होटल के कमरे में टीम ने तलाशी ली काफी देर तक टीम इस होटल में रही यहां पूछताछ की लेकिन कोई मजबूत सबूत यहां से मिलने की पुष्टि नहीं हो सकी है।


देवबंद में एडमिशन लेने के आए युवक की तलाश में हुई छापेमारी
हालांकि इस मामले में कोई भी अफसर आधिकारिक रूप से बोलने के लिए तैयार नहीं है लेकिन जानकारी यह मिली है कि जिस युवक की तलाश में एटीएस की टीम देवबंद पहुंची थी वह पिछले 1 महीने से देवबंद में रह रहा था और पुलिस को उसके होटल CA जानकारी मिली कि वह देवबंद में एडमिशन के लिए आया हुआ था और इन दिनों में है छुट्टी होने के कारण वापस लौट गया था पुलिस ने होटल के मालिक से भी काफी देर तक पूछताछ की।