7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केशव की टीम में इन भाजपाइयों को मिलेगी जगह!

वेस्ट की आेर पहुंचा हार्इकमान का ध्यान, अब मिलेगा उचित स्थान

2 min read
Google source verification

image

Sarad Asthana

May 08, 2016

keshav prasad maurya

keshav prasad maurya

सहारनपुर।
र्इस्ट यूपी में अपनी पकड़ बनाने के बाद बीजेपी के हार्इकमान का ध्यान वेस्ट यूपी की आेर आ ही गया। ताकि कर्इ सालों से मजबूत इस किले को आैर भी मजबूत बनाया जाए। बीते कुछ दिनों से चल रही लोगों की नाराजगी को दूर किया जाए। जानकारों की मानें तो वेस्ट से कई कार्यकर्ताओं को प्रदेश टीम में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। वेस्ट के कई जिलों से प्रदेश कार्यालय में विभिन्न पदों के लिए बायोडाटा पहुंच रहे हैं। अब देखने की बात होगी कि वेस्ट से एेसा कौन सा चेहरा होगा, जो हार्इकमान को भाएगा। साथ ही केशव प्रसाद मौर्य के साथ कदम से कदम मिलाकर पार्टी को जीत दिला सके।


शाह ने की थी घोषणा

इस बात को हार्इकमान भी बहुत अच्छे से जानता है कि यूपी में फतह बिना वेस्ट को जीते मुश्किल है। इसका सुबूत जनता ने लोकसभा चुनावों में वेस्ट यूपी में बीजेपी के 22 सांसदों को जिताकर पहले ही दे दिया है। इसका असर 24 अप्रैल को लोनी में हुई बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली में देखने को मिला था। रैली में खुद अमित शाह ने वेस्ट यूपी को टीम में खास तवज्जो देने की मंच से घोषणा की थी। इसके बाद से लक्ष्मीकांत वाजपेर्इ टीम में शामिल नेताओं व कई नए चेहरों से पार्टी हाईकमान ने संपर्क भी साधा है।


यह भी पढ़ें:
यूपी फतह के लिए इनको साधने में लगे सभी दल


इन नामों की हो रही है चर्चा

वैसे कार्यकारिणी की टीम शामिल करने के लिए कर्इ नामों की चर्चा हो रही है। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कटारिया का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। वहीं, प्रदेश मंत्री अश्वनी त्यागी, रामप्रताप सिंह, डॉ. विरेश्वर त्यागी, पवन गोयल का नाम भी लिस्ट में मौजूद है। करीबियों की मानें तो इनमें से ही कुछ को टीम में मुख्य स्थान मिलने की संभावना है।


यह भी पढ़ें:
सूखे से निपटने के लिए अखिलेश ने माेदी से मांगे 10600 करोड़


बनाए जाएंगे छह क्षेत्रीय अध्यक्ष

राजनीतिक पंडितों का मानना है कि ज्यादातर लड़ाई प्रदेश महामंत्री व क्षेत्रीय अध्यक्ष के लिए है। वैसे भी इस बार पार्टी संविधान में संशोधन करते हुए आठ के स्थान पर अब छह क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाए जाएंगे। फैसले के बाद नेताओं ने क्षेत्रीय अध्यक्ष बनने की इच्छा ज्यादा जाहिर की है। जब इस बारे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद माैर्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी को लेकर अभी मंथन चल रहा है। वेस्ट यूपी के नेताआें को कार्यकारिणी टीम उचित स्थान दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image