15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime : बिहार में नकली आईपीएस के बाद सहारनपुर में पकड़ी गई चप्पल वाली फर्जी सिपाही!

Crime शराबी पति को सबक सिखाने के लिए खरीद ली वर्दी और बन गई सिपाही।

2 min read
Google source verification
Crime

नकली महिला सिपाही पुलिस हिरासत में

( Crime ) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी आईपीएस अधिकारी मिथलेश को आपने देख ही लिया होगा अब सहारनपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पत्नी अचानक वर्दी पहनकर घर पहुंची और पति से बोली कि मेरा सलेक्शन पुलिस में हो गया है। अब तुम मुझे डरा-धमका नहीं पाओगे। पत्नी की वर्दी देखकर पति भी डर गया लेकिन चप्पल वाली सिपाही को देखकर आस-पास के लोगों को शक हुआ कि कोई भला एक ही दिन में पुलिस में कैसे भर्ती हो सकता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

पत्नी बोली शराबी पति को सबक सिखाने के लिए उठाया कदम

देवबंद की कालोनी कायस्थवाडा में रहने वाले शिवचरण की पत्नी पूजा ने अचानक पुलिस की वर्दी पहन ली। वर्दी पहनने के बाद पूजा घर पहुंची तो सबसे पहले अपने पति को ही टाइट किया और जब पति डर गया तो आस-पास को लोगों पर भी रौब गालिब करने लगी। मामला सामने आने के बाद महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ में बताया कि पति शराब पीता है, मारता पीटता है, पति को डराने के लिए वर्दी पहनी थी।

नकलीपुर बनता जा रहा सहारनपुर!

काष्ठ नगरी सहारनपुर में एक के बाद एक इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। नकली मसाले, नकली तेल, नकली घी, नकली कॉस्मेटिक उत्पाद, नकली दवाइयां यहां तक की नकली मोबिल ऑयल और नकली वायर तक सहारनपुर में पकड़ी जा चुकी है। अब यहां नकली पुलिस भी सामने आई है। सहारनपुर में करीब पांच वर्ष पहले नकली इनकम टैक्स टीम ने सहारनपुर की असली पुलिस को लेकर छापेमारी की थी। एक डॉक्टर के यहां ये छापेमारी की गई थी जिसमे नकली इनकम टैक्स की टीम लाखों रुपये डॉक्टर के घर से ले गई थी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ पुलिस का बड़ा एक्शन, गुण्डा घोषित करते हुए 5 अपराधियों को किया जिला बदर