24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Crime : जमीनी विवाद में किसान ने प्रशासनिक टीम के सामने खुद को आग लगाई

UP Crime : अदालत के आदेश पर प्रशासनिक टीम विवादित जमीन की पैमाइश के लिए गई थी। पैमाइश की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक पक्ष के वेदप्रकाश ने खुद के आग लगा ली।

2 min read
Google source verification
UP Crime

किसान की आग को बुझाने का प्रयास करते पुलिसकर्मी

UP Crime : जमीनी विवाद में सहारनपुर में एक किसान ने खुद को आग के हवाले कर दिया। गनीमत रही कि समय रहते प्रशासनिक टीम ने आग पर काबू पा लिया और किसान को बचा लिया। जिला अस्पताल अब घायल किसान का इलाज चल रहा है जहां डॉक्टर हालत गंभीर बता रहे हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला

सहारनपुर के थाना चिलकाना क्षेत्र में सुल्तानपुर गांव पड़ता है। इसी गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। इसी विवाद में शनिवार को एक टीम न्यायालय के आदेश पर जमीन की पैमाइश करने के लिए गांव पहुंची थी। पैमाइश का कार्य पूरा होने के बाद विपक्षीगण के एक व्यक्ति वेदप्रकाश ने खुद को आग लगा ली। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की टीम ने आनन-फानन में आग पर काबू पाते हुए इस व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। अस्पातल में इसका उपचार चल रहा है लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि हालत गंभीर है।

दोनों पक्ष अलग-अलग समुदाय से

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार इसी गांव में सिख समाज के वेदप्रकाश का लंबे समय से जैन समाज के लोगों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। एसडीएम की अदालत से हुए आदेशों के अनुपालन में शनिवार को राजस्व विभाग की टीम विवादित जमीन की पैमाइश के लिए गांव पहुंची थी। जब पैमाइश के बाद प्राथिमक तौर पर यह बात सामने आई कि वेद प्रकाश पक्ष ने अतिक्रमण किया हुआ तो इस पर वेदप्रकाश भड़क गया और उसने खुद पर ज्वलनशील तरल डालकर खुद को आग लगा ली।

एसपी सिटी भी पहुंचे गांव और ग्रामीणों से कहा...

ग्रामीण के खुद को आग लगा लेने की सूचना पर तुरंत एसपी सिटी ब्योम बिंदल भी मौके पर पहुंच गए। पूरे मामले की जानकारी लेते हुए वेदप्रकाश का बेहतर उपचार कराने और मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की ग्रामीणों से अपील की।फिलहाल पुलिस का यही कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जिलाधिकारी मनीष बंसल का कहना है कि दोनों पक्षों की उपस्थिति में यह मपाई हुई थी। इसके बाद एक पक्ष के युवक ने खुद को आग लगा ली। घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा है उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: महिला की चेतावनी ठेका बंद नहीं हुआ तो लगा लूंगी खुद को आग