23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Crime : दहेज में नहीं मिली ब्रेजा कार, नहीं आई बारात दुल्हन करती रह गई इंतजार

UP Crime : सहारनपुर में दुल्हन से ज्यादा ब्रेजा कर दूल्हे के लिए महत्वपूर्ण हो गई। कार नहीं मिलने पर दूल्हा बारात लेकर नहीं आया और लड़की पक्ष का 2000 लोगों का बनाया हुआ खाना भी बेकार चला गया

less than 1 minute read
Google source verification
Bride

दुल्हन

UP Crime : सहारनपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां ब्रेजा कार नहीं मिलने पर दूल्हा बारात लेकर ही नहीं आया और दिनभर दुल्हन इंतजार ही करती रह गई।

ये है पूरा मामला

बाद में दुल्हन के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यह मामला सहारनपुर के गांव मीरपुर मोहनपुर का है। इसी गांव के रहने वाले एक परिवार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता सहारनपुर की कांशीराम कॉलोनी के पास स्थित ताहरपुर गांव के रहने वाले मुस्तकीम के बेटे सरफराज के साथ तय किया था। बारात आनी थी, दान दहेज भी दिया था और पांच लाख रुपये कैश दिए जाने की बात हुई थी। जिस दिनबारात आनी थी उसे दिन सुबह अचानक दूल्हे पक्ष ने ब्रेजा कार की मांग कर ली। लड़की पक्ष ने कहा कि उनके पास इतनी हैसियत नहीं थी कि वह ब्रेजा कर तुरंत खरीद सकें। ऐसे में शादी की सारी तैयारियां धरी रह गई। दुल्हन इंतजार करती रह गई लड़की पक्ष ने बताया कि 2000 लोगों का खाना खराब चला गया। बैक्वंट हॉल किया था लेकिन बारात ही नहीं आई। दिनभर दूल्हा ब्रेजा कार की मांग पर अड़ा रहा। सारा खान बेकार हो गया। जब शाम तक भी बरात नहीं पहुंची तो अब थाने आए हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। अगर दूल्हे ने ऐसी हरकत की है तो उसकी खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उसे सजा दिलाई जाएगी। फिलहाल यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: नकल करते पकड़े गए तो अगले साल भी नहीं दे सकोगे परीक्षा, जानिए नए नियम