31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Crime : नाबालिग से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीड़िता के पिता को थाने में घुसकर पीटा!

UP Crime : पिता ने बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ का विरोध किया था। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़िता के पिता पर थाने में भी हमला बोल दिया।

2 min read
Google source verification
Saharanpur Thana

सहारनपुर कोतवाली देहात की फाइल फोटो

UP Crime : सहारनपुर की देहात कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला उस समय और गंभीर हो गया जब पीड़िता के पिता के विरोध करने पर न केवल उनके साथ मारपीट की गई, बल्कि आरोपी पक्ष ने कोतवाली में घुसकर दोबारा हमला कर दिया। कोतवाली में जमकर हंगामा हुआ और वहां रखे गमलों को भी तोड़ दिया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और भारतीय दंड संहिता की मारपीट से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

घर में घुसकर दी धमकी

पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि एक युवक का उनके घर आना-जाना था। कुछ दिन पहले बेटी ने उन्हें बताया कि वह युवक उस पर अश्लील हरकतें कर रहा है। इस पर परिजनों ने युवक को घर आने से रोक दिया। आरोप है कि रविवार रात उक्त युवक कुछ अन्य साथियों के साथ उनके घर पहुंचा और धमकी देने लगा, जब लड़की के पिता ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर दी गई।

कोतवाली में भी नहीं रुका उत्पात

घटना के बाद परिजन तुरंत देहात कोतवाली पहुंचे और मामला दर्ज कराया। लेकिन कुछ ही देर में आरोपी युवक भी अन्य साथियों के साथ कोतवाली पहुंच गया और वहां भी उत्पात मचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपियों ने कोतवाली परिसर में मौजूद गमले भी तोड़ दिए और लड़की के पिता पर फिर से हमला बोल दिया। पुलिस एक्शन में आई तो आरोपी भाग निकले। अब पुलिस ने इनके खिलाफ कार्यवाही की है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

देहात कोतवाली पुलिस ने बताया कि चार आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अफसरो का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि अगर कोतवाली में ही कोई सुरक्षित नहीं है तो आम जनता खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करे!

यह भी पढ़ें : ग्रामीणों को बारातियों का डीजे की धुन पर नाचना गाना नहीं लगा अच्छा, लाठी डंडों से पिटाई

Story Loader