28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Crime : पत्नी करती थी फोन पर बात, पति ने लगा ली फांसी

UP Crime : पत्नी पर आरोप अपने दोस्त के साथ मिलकर कर रही थी उत्पीड़न

less than 1 minute read
Google source verification
suicide

प्रतीकात्मक फोटो

UP Crime : सहारनपुर की कोतवाली मंडी क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। आरोप है कि युवक पत्नी और सास के व्यवहार से परेशान था। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल प्राथमिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि पत्नी का किसी अन्य युवक से दोस्ताना था। पीड़ित के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पत्नी, सास और एक अन्य युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दोनों का एक चार साल का बच्चा भी है ( UP Crime )

कोतवाली मंडी में धोबी घाट के पास श्यामपुरी कॉलोनी है। इसी कॉलोनी में रहने वाले युवक सौरभ की वर्ष 2021 में सहारनपुर के ही कस्बा ननौता की रहने वाली एक लड़की के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद इनका चार साल का एक बेटा भी है। सौरभ ने संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद सौरभ के भाई की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। दी गई तहरीर में सौरभ के भाई रवि सैनी ने कहा है कि उसके भाई की पत्नी शालू और सास ममतेश दोनों मिलकर सौरभ का उत्पीड़न कर रही थी। यह भी बताया कि सौरभ की पत्नी ने रॉबिन नाम के एक युवक से मिलकर उसके भाई सौरभ से पांच लाख रुपये मांगे थे। रोबिन के साथ मिलकर पत्नी ने सौरभ पर इतना दबाव बना दिया कि उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसपी सिटी व्योम बिंदल का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर जो भी तथ्य आएंगे आगे उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।