10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News : रेस्टोरेंट में प्रेमिका पर किए चाकुओं से दनादन वार फिर पेट्रोल डालकर लगा दी आग

UP News : युवक करना चाहता था युवती से शादी परिवार के लोग तलाश रहे युवती के लिए लड़का।

2 min read
Google source verification

युवती के नागल स्थित घर पर लटका हुआ ताला

UP News : हरिद्वार के रेस्त्रा में काम करने वाली सहारनपुर की युवती को उसके प्रेमी ने आग लगा दी। इस घटना के बाद आरोपी ने खुद भी आत्मदाह कर लिया। आनन-फानन में युवती को अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद से युवती के घर ताला लटका हुआ है।

22 वर्षीय युवती का चल रहा था प्रेम प्रसंग

हरिद्वार के शहीद गांव में चूजी-यूजी नाम से एक रेस्टोरेंट है। इसी रेस्टोंरेंट में सहारनपुर के नागल कस्बा क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती काम करती है। बताया जाता है कि युवती का मुजफ्फरनगर के गांव मेगाखेड़ी के रहने वाले प्रिंस नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार को युवक बुधवाशहीद गांव पहुंचा और चाकुओं से हमला करने के बदा अपनी कथित प्रेमिका सलोनी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद प्रिंस ने चाकू से अफना भी गला रेत लिया और खुद को भी आग लगा ली।

युवती के पिता और माता की हो चुकी है पहले ही मौत

इस घटना से रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सलोनी को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पहले सलोनी को मुजफ्फरनगर के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सलोनी के पिता देवदत्त कश्यप की आज से आठ साल पहले मौत हो गई थी। दो साल पहले माता तारावती का भी निधन हो गया था। सलोनी की तीन और बहनें हैं एक भाई है। भाई चाय की दुकान पर मजदूरी करता है। बताया जाता है कि सलोनी के जीजा उसके लिए लड़का तलाश रहे थे जबकि प्रिंस सलोनी से शादी करना चाहता था। इसी बात से गुस्सा होकर उसने इस घटना को अंजाम दे डाला।

यह भी पढ़ें: युवक ने पिस्टल के साथ बनाई रील! अब वायरल हो गया वीडियो