3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News : पुलिस ने भांजी लाठियां, कश्यप समाज की पंचायत में मची भगदड़

UP Crime : पुलिस ने माहौल बिगाड़ने के आरोप में दो युवको को हिरासत में भी लिया है।

2 min read
Google source verification
Saharanpur News

महापंचायत में हंगामा करते कश्यम समाज के लोग

UP News सहारनपुर में कश्यप एकता समिति और कश्यप एकता क्रांति मिशन महापंचायत में भगदड़ मच गई। छह सूत्रीय मांगों को लेकर आयोजित इस महापंचायत शामिल युवक ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट जाने पर अड़ गए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने इन्हे समझाने का प्रयास किया लेकिन ये नहीं माने। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ गई। इसके बाद समाज महापंचायत में भगदड़ मच गई।

महापंचायत में उठी छह सूत्रीय मांग

सोमवार सुबह महाराज सिंह कॉलेज के मैदान में कश्यप समाज की महापंचायत हुई। इस महापंचायत में छह सूत्रीय मांगों को लेकर समाज के लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। मुख्य रूप से रोहिणी आयोग रिपोर्ट लागू कराने जाने से लेकर सहारनपुर में महर्षि चौक व धर्मशाला बनवाने और कश्यप समाज के लिए एससी एसटी एक्ट की तरह कानून बनाए जाने मांग उठाई गई।इसके साथ ही पांच अप्रैल को महर्षि कश्यप जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित किए जाने की मांग उठी। इसी महापंचायत में तय हुआ कि समाज के लोग गांव-गांव पंचायत करके समाज को जोड़ने का काम करेंगे।

कुछ युवकों ने बिगाड़ दिया माहोल

महापंचायत खत्म होने पर युवकों ने घोषणा कर दी कि, जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के लिए महापंचायत में आए लोग कलेक्ट्रेट चलेंगे। इसी दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। इन्होंने भीड़ को समझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। महापंचायत में आए लोग एडीएम के समझाने पर भी नहीं माने। इसी दौरान महापंचायत में उत्तेजक नारेबाजी होने लगी। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठियां भांज दी। इसके बाद मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि महापंचायत में शामिल दो युवकों ने माहोल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। दो युवकों को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें: घर के बाहर खेल रही बच्ची अचानक हो गई गायब, फिर तालाब में तैरता मिला शव