9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News : देवंबद में हिंदू संगठनों के विरोध के बीच नहीं लगा सैकड़ों साल पुराना पैठ बाजार

UP News : देवबंद में रामलीला मैदान में सैकड़ों वर्षों से पैठ बाजार लगता आ रहा है। अब इस बाजार के विरोध में हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने आस्तीने चढ़ा ली हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Deoband

उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते स्थानीय दुकानदार

UP News : देवबंद में सैकड़ों वर्षों से लगते आ रहे बुधवार के पैठ बाजार पर ब्रेक लग गई है। हिंदू संगठन इसका विरोध कर रहे थे। बुधवार को पुरजोर के विरोध के बीच बाजार नहीं लग सका। इस पैठ बाजार में दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों ने कहा है कि इससे उनकी रोजी रोटी खतरे में आ गई है। इन लोगों ने मिलकर देवबंद उपजिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र भी दिया है।

इसलिए हो रहा बाजार का विरोध

स्थानीय सभाषद वाजिद का कहना है कि पिछले दिनों बाजार में बच्चों के बीच विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद हिंदू संगठन इस बाजार का विरोध कर रहे हैं। प्रशासन ने उस विवाद की जांच कर रहा है ऐसे में पैठ बाजार के ना लगने से छोटे दुकानदारों के सामने उनकी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो रहा है। इन दुकानदारों ने भी कहा है कि अगर पैठ बाजार नहीं लगा तो वो कहां जाएंगे।

रामलीला मैदान में लगता है बाजार

यह पैठ बाजार रामलीला मैदान में लगता है। यहां एक धार्मिक स्थल भी है। जब-जब यहां धार्मिक कार्यक्रम होता है तो पैठ बाजार को रद्द कर दिया जाता है। अब हिंदू संगठन हमेशा के लिए पैठ बाजार को रद्द करने पर अड़ गए हैं। बुधवार को इन्होंने यहां हवन पूजन किया और बाजार नहीं लगने दिया। अब बाजार लगाने वालों का कहना है कि धार्मिक स्थल छह सात दशकों से हैं जबकि पैठ बाजार 100 साल से भी पुराना चला आ रहा है।

यह भी पढ़ें: जानिए पहलगांव आतंकी हमले पर क्या बोले जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी