
अरशद मदनी
Pahalgam Attack : जमीअत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद मदनी ने पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि, आतंकी हमले में मरने वालों के परिवारों के दुख में वह शरीक हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। मौलाना अरशद मदनी ने सवाल उठाया कि कश्मीर में अत्यधिक निगरानी के बावजूद आतंकवादी इतना बड़ा हमला करके भाग कैसे गए। कहा कि, प्रशासन की विफलता के कारण शांति व्यवस्था को आग लगाने वाली ताक़तें कश्मीर में अपने नापाक इरादों में सफल हो गई।
उन्होंने यह भी कहा कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद विशेष रूप से धर्म के आधार पर आपराधिक कार्यवाई को देश के लिए और देश की शांति व्यवस्था के लिए बर्बादी का कारण समझती है। आतंकवादियों के इस घिनौने कलाप से देशवासी अत्यधिक चिंता और गुस्से में हैं। स्थानीय कश्मीरियों में भी इस आतंकवादी हरकत को लेकर नफरत है। मस्जिदों से इस प्रकार की हरकतों से घृणा की घोषणा की जा रही है। इससे पता चलता है कि कश्मीर का आम मुसलमान कश्मीर में शांति व्यवस्था चाहता है और उसके दिल में धर्म से ऊपर उठकर भाईचारा और सहानुभूति का जज़्बा ज़िंदा है। ऐसे में सरकार को कश्मीरियों का सहयोग करना चाहिए और आतंकियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहिए।
Published on:
23 Apr 2025 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
