29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News : 21 लाख कैश लौटाते हुए दूल्हे के चाचा ने कहा ”हम दहेज के खिलाफ”

UP News : लड़के ने एमबीए की पढ़ाई की है और अपना बिजनेस करता है। लड़की पक्ष ने सगाई में 21 लाख रुपये दिए लेकिन कैश समेत सारा दहेज वापस करते हुए परिवार ने एक रुपया और नारियल लेकर शादी की।

2 min read
Google source verification
Saharanpur News

सगाई में समारोह में मौजूद दूल्हा और मेहमान

UP News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला एक राणा परिवार 'नजीर' बन गया है। बेटे की सगाई में आया 21 लाख रुपये कैश इस परिवार ने हाथ जोड़कर वापस कर दिया। यह रकम वापस करते हुए दूल्हे के चाचा और पिता ने बड़े ही साधारण लहजे में लड़की वालों से कह दिया कि '' साहब हम दहेज नहीं लेते'' दूल्हा पक्ष के लोगों के ये शब्द सुनकर सगाई में आए मेहमान और रिश्तेदार भी हैरान रह गए।

अब सोशल मीडिया पर हो रही ( UP News ) की चर्चा

नानौता कस्बे के गांव सोना अर्जुनपुर के रहने वाले अरविंद राणा ने अपने छोटे भाई राकेश राणा के बेटे के बेटे साहिल की शादी सहारनपुर के रहने वाले अनिल कुमार की बेटी परिधि के साथ तय कर दी। सामाजिक परम्परा के अनुसार लड़की पक्ष के लोग सगाई करने के लिए आए तो दान दहेज भी लाए। इन्होंने रुपये से भरा बैग लड़के की गोद में रख दिया। इस बैग में एक दो नहीं बल्कि 21 लाख रुपये थे। इतनी रकम देखकर मेहमान भी गदगद थे लेकिन अगले ही पल मेहमानों की आंखें फटी रह गई। दरअसल लड़के के पिता ने यह कहते हुए सारा कैश वापस कर दिया कि हम दहेज नहीं लेते। अब यह परिवार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कैश लौटाकर लिया एक रुपये और नारियल

कैश वापस करके दूल्हे के पिता और चाचा ने दहेज को सामाजिक बुराई करार दिया। इन्होंने कहा कि 'कैश वापस करके दूल्हे के पिता और चाचा ने दहेज को सामाजिक बुराई करार दिया। इन्होंने कहा कि ''हमारा परिवार दहेज विरोधी है'' इस तरह परिवार ने एक रुपये का सिक्का और नारियल लेकर सगाई की। इस परिवार की पहल को सहारनपुर के जनप्रतिनिधि मंत्री कुंवर ब्रिजेश सिंह, जसवंत सिंह सैनी और विधायक राजीव गुंबर व देवेंद्र निम ने भी सराहना की है।

यह भी पढ़ें: सिद्धपीठ शाकम्भरी देवी दर्शन को जा रहे दिल्ली के तीन दोस्तों की सहारनपुर में दर्दनाक मौत

Story Loader