UP News : यूपी के अलग-अलग हिस्सों के बाद अब थूक लगाकर रोटी बनाने की घटना सहारनपुर में सामने आई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने आरोपी कारीगर और होटल संचालक को हिरासत में ले लिया। अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। होटल संचालक का कहना है कि मामला झूठा है। कारीगर गर्दन झुकाकर काम करता है तो वीडियो में ऐसा लग रहा है कि वह कुछ कर रहा है लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं है।
यह पूरा मामला सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र में संचालित एक होटल का बताया जा रहा है। इसी होटल के कारीगर का थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो में होटल का कारीगर तंदूर में रोटी सेकता हुआ दिखाई दे रहा है। रोटी लगाते वक्त वह रोटी गर्दन झुकाकर थूकता हुआ सा भी दिखाई पड़ता है। इस पूरे घटनाक्रम को बजरंगदल कार्यकर्ता ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मौके पर बजरंगदल के अन्य कार्यकर्ता भी आ गए और हंगामा होने लगा। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बजरंगदल कार्यकर्ता हरीश कौशिक की ओर से इस मामले में कोतवाली मंडी में तहरीर दी गई है। तहरीर में कहा गया है कि, होटल का तंदूर कारीगर थूक लगाकर रोटी बना रहा है। इससे हिंदूओं की भावनाएं आह्त हुई हैं। अब पुलिस वायरल वीडियो की भी जांच कर रही है। उस मोबाइल फोन की तलाश की जा रही है जिससे ऑरिजनल वीडियो बनाया गया था। पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच होने के बाद ही आरोपों का पता चल सकेगा। एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
10 Jun 2025 09:40 pm
Published on:
10 Jun 2025 09:19 pm