9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News : सीएम का विपक्ष पर हमला, बोले ये भारत और भारतीयों को आगे बढ़ते हुए नहीं देख पाते इन्हे आतंकी पसंद हैं!

UP News : मालेगाव की घटना पर यूपी सीएम ने कांग्रेसियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेसियों ने असली आरोपियों को बचाया।

2 min read
Google source verification
Yogi

सहारनपुर जनमंच सभागार में कार्यक्रम को सबोधित करते यूपी सीएम ( फोटो स्रोत सोशल मीडिया )

UP News : सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर और मेरठ में सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साथा। बोले कि जब सपा कांग्रेस के समर्थन में थी तो कांग्रेस ने रामसेतू को तोड़ने की बात कही। यहां तक कह दिया कि राम और कृष्ण थे ही नहीं। ऐसे में इनसे उम्मीद नहीं की जा सकती कि ये कभी राम मंदिर बनवा पाते या शाकम्भरी देवी से लेकर शुक्रतीर्थ या फिर किसी अन्य एतिहासिक या धार्मिक स्थल का विकास करा सकते हैं।

सीएम बोले पीएम ने दिया विकास और विरासत का नारा

सीएम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास और विरासत को एक साथ लेकर चलने की बात कही है। सीएम बोले कि जो समाज अपनी विरासत को संजोकर रखता है और अपनी विरासत पर गौरव महसूस करता है, वह समाज कभी नहीं पिछड़ सकता। इस तरह सपा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब भारत और भारतीय आगे बढ़ते हैं तो इन्हे नहीं पचते। ये लोग सेना के शौर्य पर सबूत मांगते हैं और जब कोई आतंकी घटना घटती हो तो उन आतंकियों को बचाने के लिए सीना तानकर खड़े हो जाते हैं।

मालेगांव हमले को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, कांग्रेस ने महाराष्ट्र के मालेगाव में हुए हमले में कांग्रेस ने आतंकियों के बचाया और हिंदुओं को आरोपी बनाया। सीएम बड़े सख्त लहजे में बोले कि कांग्रेस का ये कृत्य देशद्रोह की श्रेणी में आता है। जब ATS ने जांच की तो सारी परतें खुली और पता चला कि किस तरह से कांग्रेस ने असली आतंकियों को बचाया और हिंदु लोगों को वहां आरोपी बना दिया। सीएम ने साफ शब्दों में कहा कि ये लोग सेना के शौर्य पर सवाल खड़े करते हैं इन्हे देश का जवान भी पसंद नहीं है। निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों की सहानुभूति भी नौजवान के साथ नहीं है।