28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nikay Chunav: ऐसे जीतेंगे अखिलेश? सहारनपुर में डॉक्टर के पास टिकट लेकर पहुंचे सपाई, जवाब मिला- नॉट इंटरेस्टेड

UP Nikay Chunav: सहारनपुर में समाजवादी पार्टी के पास दो विधानसभा सीटें हैं लेकिन मेयर पद के लिए उसको कैंडिडेट तलाशने में दिक्कत हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
akhilesh yadav

सहारनपुर देहात विधायक आशु मलिक के साथ अखिलेश यादव

निकाय चुनाव में सभी दल कैंडिडिट तलाशने के काम में लगे हुए हैं। बड़े दलों के पास अमूमन कैंडिडेट की भीड़ होती है और पार्टी को किसी एक को चुनना होता है। सहारनपुर में इसके उलट समाजवादी पार्टी को कैंडिडेट की तलाश करनी पड़ रही है। यहां तक कि एक डॉक्टर ने तो सपा नेता घर से लौटा दिए।


डॉक्टर कलीम के घर गए थे सपा नेता
स्थानीय अखबार दैनिक जनवाणी के मुताबिक, सहारनपुर में पूर्व मंत्री संजय गर्ग, जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद समेत कई सपा नेता मेयर सीट के लिए जिताऊ कैंडिडेट की तलाश में हैं। शनिवार को ये सपा नेता शहर के जानेमाने डॉक्टर कलीम अहमद के पास पहुंचे थे। सपा नेताओं ने डॉक्टर कलीम से मेयर चुनाव लड़ने का आग्रह किया। डॉक्टर कलीम ने सपा नेताओं को ये कहते हुए लौटा दिया कि उनकी और उनके परिवार की राजनीति में दिलचस्पी नहीं है।


यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव: इमरान मसूद के लिए खत्म नहीं हो रहे झटके, टिकट भी गया, अब ये जहर का घूंट भी पीना होगा!


सपा नेताओं की मेयर चुनाव की तैयारियों को लेकर हाल ही में बैठक हुई। इसमें टिकट मांगने वालों की लिस्ट तो लंबी है लेकिन कोई जिताऊ कैंडिडेट नहीं दिख रहा है। शहर के नेता ही इन नामो पर मुतमईन नहीं हैं तो लखनऊ लिस्ट कैसे भेजें। ऐसे में सपाई एक मजबूत कैंडिडेट की तलाश में लगे हैं।


यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव: मायावती ने बुलाई बैठक, शाइस्ता-सायमा की जगह कौन? चलेगा पता

Story Loader