11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिवाइडर से टकराई कार, यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर अरुण कुमार की मौत, दाे सिपाही घायल

सहारनपुर से इलाहाबाद हाईकोर्ट जा रहे थे इंस्पेक्टर अरुण कुमार सैफई के पास अचानक फट गया कार का टायर टायर फटने के बाद डिवाइडर से टकराई कार

2 min read
Google source verification
saharanpur news

inspector arun kumar

सहारनपुर। काेतवाली गंगोह के प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार की साेमवार सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह प्राईवेट कार से इलहाबाद हाईकाेर्ट जा रहे थे। सैफई के पास इनकी कार का टायर फट गया और डिवाइटर से टकराकर कार पलट गई। इस दुर्घटना में इंस्पेक्टर अरुण कुमार के सिर में गंभीर चाेट आई जिससे उनकी माैत हाे गई। कार में सवार दो अन्य पुलिसकर्मियों की हालत भी नाजुक बनी हुई हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा हैं।

यह दुर्घटना सैफई के पास हुई। बताया जा रहा है कि सुबह के समय up police inspector Arun Kumar प्राइवेट कार से जा रहे थे। इसी कार में गंगाेह काेतवाली से ही ड्राईवर बलराम सिंह और सिपाही नीरज भी सवार थे। गाड़ी चला रहे बलराम और पीछे बैठे नीरज काे भी चाेटे आई लेकिन इनकी जान बच गई। आगे बैठे अरुण कुमार के सिर में गंभीर चाेट लगने की वजह से डॉक्टर उन्हे बचा नहीं सके।

पत्नी की पहले ही हाे चुकी है माैत

गंगाेह काेतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार की पत्नी की पहले ही माैत हाे चुकी है। वह मूल रूप से मेरठ के गांव चिंदाैड़ी सरूरपुर के रहने वाले थे। पत्नी की माैत के बाद इनकी बेटी मेरठ में रहती थी। 13 अगस्त काे अरुण कुमार ने बताैर कांस्टेबल पुलिस महकमें में अपनी सेवाएं शुरु की थी। अब उनका प्रमाेशन भी हाेना था। अब तक वह बरेली, सीतापुर, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, फिराेजाबाद, कासगंज, लखनऊ, हरदाेई और सहारनपुर में सेवाएं दे चुके थे।

खबर मिलते ही फैल गया दु:ख

इंस्पेक्टर गंगाेह की सड़क दुर्घटना में माैत हाे जाने की खबर जैसे ही सहारनपुर पहुंची ताे पुलिस महकमें में दु:ख फैल गया। एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने बताया कि अरुण कुमार काफी मिलसार थे। महकमें के सभी लाेग इस दुर्घटना काे लेकर दुखी हैं।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

हैलाे एसएसपी सर मेरे पापा काे बचा लाे..

सुबह जब इस दुर्घटना का पता चला ताे इंस्पेक्टर के घर में काेहराम मच गया। उनकी पत्नी की पहले ही माैत हाे चुकी है घर में उनकी बेटी हैं। पापा के एक्सीडेंट की खबर मिलते ही बेटी ने सहारनपुर एसएसपी काे फाेन किय और कहा कि '' एसएसपी सर हमारे घर में पपा ही सबकुछ हैं, प्लीज मेरे पापा काे बचा लाे'' यह बताते हुए खुद सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी भी भावुक हाे गए। उन्हाेंने कहा कि इस घटना काे लेकर वह बेहद दु:खी हैं।