
inspector viral video
सहारनपुर। काेतवाली देहात प्रभारी Police inspector के वायरल वीडियाे ने up police की किरकिरी करा दी है। वायरल हुए वीडियाे में Police Inspector काेतवाली में ही फरियादियाें के साथ गाली-गलाैज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियाे के वायरल हाेने के बाद एसएसपी दिनेश कुमार (पी) ने तत्काल प्रभाव से Inspector काे Suspend करते हुए उनके खिलाफ जांच बैठा दी है।
ये है पूरा मामला
दरअसल काेतवाली देहात क्षेत्र के माेहल्ला मदनपुरा के रहने वाले एक परिवार की बेटी संदिग्ध हालाताें में गायब हाे गई थी। 22 जुलाई काे पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था लेकिन लड़की बरामद नहीं हाे पा रही थी। पीड़ित परिवार इस मामले काे लेकर एसपी देहात विद्या सागर मिश्र के पास पहुंचा था। इस पर SP ने इंस्पेक्टर से घटना में अब तक की कार्रवाई पूछते हुए जल्द बरामदगी के निर्देश दिए थे। बताया जाता है कि इसके बाद इंस्पेक्टर ने फरियादियाें काे काेतवाली बुलाया और गाली गलाैज करते हुए उनसे कहा कि अफसराें से मिलने क्याें गए थे ? इसी दाैरन किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।
क्या कहते हैं एसएसपी
एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि प्रथम दृष्टया वीडियाे में साफ दिखाई दे रहा है कि इंस्पेक्टर फरियादियाें से अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। इस आधार पर उन्हे सस्पेंड कर दिया गया है और एसपी सिटी विनीत भटनागर काे पूरे मामले की जांच साैंप दी गई है।
Updated on:
03 Aug 2019 05:26 pm
Published on:
03 Aug 2019 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
