
Umesh Roriya
सहारनपुर. रामपुर मनिहारान इंस्पेक्टर (Inspector) उमेश रोरिया का चयन सिंगापुर ( Singapore) ट्रेनिंग (Training) के लिए हुआ है। शुक्रवार को वह सहारनपुर (Saharanpur) से सिंगापुर के लिए रवाना हो गए। सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) के लिए यह गौरव की बात है कि उमेश रोरिया उत्तर प्रदेश पुलिस (Up police) से अकेले इंस्पेक्टर हैं जिनका चयन सिंगापुर की इस पांच दिवसीय विशेष ट्रेनिंग के लिए हुआ है
देशभर ( all India) से इस ट्रेनिंग के लिए कुल 24 इंस्पेक्टर का चयन किया गया है और इनमें सहारनपुर के उमेश राेरिया का नाम सबसे पहले है। सिंगापुर में 18 नवंबर से 22 नवंबर तक डीएसआई (DSI) कोर्स कराया जाएगा। इस कोर्स के तहत एडवांस इन्वेस्टिगेशन (Advance training) की ट्रेनिंग भारत के पुलिसकर्मियों को दी जाएगी। सहारनपुर एसएसपी (Saharanpur SSP) से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेनिंग में इन्वेस्टिगेशन के वैज्ञानिक पहलुओं के साथ-साथ एडवांस इन्वेस्टिगेशन के सभी तथ्यों पर जानकारी दी जाएगी और पुलिस अधिकारियों को ट्रेंड किया जाएगा। इस चयन पर सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार (Dinesh Kumar)ने भी उमेश राेरिया को बधाई दी है।
ऐसे हुआ चयन
दरअसल पिछले दिनों ऑल इंडिया लेवल पर एक परीक्षा हुई थी वर्ष 2016 में हुई बीआरसीएनडी (BRCND) की इस परीक्षा में इंस्पेक्टर उमेश राेरिया ने प्रथम स्थान (First Position) प्राप्त किया था। इस परीक्षा (Exam) को पास (Pass) करने वाले पुलिस कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा जाता है। वर्ष 2016 में उमेश रोरिया ने इस परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और अब उसी परीक्षा परिणाम के आधार पर उनका चयन सिंगापुर के लिए किया गया है
जानिए कौन है उमेश राेरिया
उमेश राेरिया सहारनपुर के रामपुर मनिहारान थाने में तैनात हैं और इन दिनों वह इंस्पेक्टर रामपुर मनिहारान है। वर्ष 2001 में उन्होंने एसआई (SI) पद पर पुलिस सेवा ज्वाइन की थी। 2015 में इंस्पेक्टर बनने के बाद वह 2016 में पहली बार जिला शामली की चर्चित कैराना कोतवाली के इंस्पेक्टर बने थे और उस दौरान उन्होंने आतंकवादी (Terrorist) परविंदर और सेंडा को गिरफ्तार (Arrest) किया था। इस गिरफ्तारी पर उन्हें शौर्य पदक से सम्मानित किया गया था। अगर हम उनकी एनकाउंटर प्रोफाइल को देखें तो अभी तक उमेश राेरिया 50 से अधिक एनकाउंटर कर चुके हैं। सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार के अनुसार 5 दिन की ट्रेनिंग सिंगापुर में होगी और इस विशेष ट्रेनिंग के लिए इंस्पेक्टर उमेश कुमार को सिंगापुर जाने के लिए रवाना कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सिंगापुर से लौटने के बाद उमेश राेरिया से अन्य पुलिसकर्मियों को भी यह ट्रेनिंग कराई जाएगी। माना जा रहा है कि उन्हें किसी अन्य जिले में भी ट्रेनिंग के लिए भेजा जा सकता है इसका कारण यह है कि उमेश रोरिया उत्तर प्रदेश में अकेले इंस्पेक्टर हैं जिनका चयन इस विशेष ट्रेनिंग के लिए हुआ है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
15 Nov 2019 02:09 pm
Published on:
15 Nov 2019 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
