27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी पुलिस के दराेगा का कारनामा: मर चुके भाइयों के खिलाफ दर्ज कर दी लॉकडाउन की रिपाेर्ट

Saharanpur में तैनात police sub inspector ने कराई रिपोर्ट दरोगा के कारनामें से अब हाे रही है पुलिस महकमें की किरकिरी

2 min read
Google source verification
Demo

Diary not lying in hospital, police should take immediate action

सहारनपुर। 'Police कुछ भी कर सकती है' सहारनपुर के एक दरोगा ( police sub inspector ) ने यह बात साबित कर दिखाई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सहारनपुर के बड़गांव थाने में तैनात एक दरोगा ने 21 साल पहले मर चुके दाे भाइयों पर लॉक डाउन उल्लंघन के आरोपों में मुकदमा दर्ज कर दिया। मुकदमे की जांच करने के लिए जब पुलिस गांव पहुंची तो इस बात का पता चला कि जिन लोगों के मुकदमे में नाम दर्ज हैं उनकी मौत 21 साल पहले हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: PPE किट के बिना युवक से कराया जीजा के शव को सील, कोरोना से हुई थी मौत

गांव के लोगों ने दरोगा के इस कारनामे की शिकायत एसएसपी ( saharanpur ssp ) से की है। ग्रामीणों ने एसएसपी दिनेश कुमार पी को बताया कि दरोगा ने जिन दो भाइयों के नाम मुकदमे में दर्ज किए हैं उनमें से एक की मौत 21 साल पहले हो चुकी है और दूसरे की मौत 13 साल पहले हो चुकी है। दरोगा की इस कार्यवाही ने सहारनपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर जेल तक पहुंचा वायरस, अस्थाई जेल में रखे गए बंदी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

पूरी घटना बड़गांव थाना क्षेत्र के टपरी गांव की है। इसी गांव में 15 मई को जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इस मामले में दरोगा ने एक पक्ष से सतीश विजयपाल व मिलाप पुत्रगण मूलचंद सहित उनके दो भाई देवी सिंह व ओमपाल के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमे में आरोप लगाए गए थे कि इन्होंने लॉक डाउन का उल्लंघन किया और लॉकडाउन में सभी लोग इकट्ठा हुए जिससे भीड़ लग गई।

यह भी पढ़ें: Unlock 1 में शादी समारोह को लेकर फिर जारी हुई नई गाइडलाइन, इन कार्यों पर लगाई गई रोक

जब इस मुकदमे की जांच के लिए पुलिस गांव पहुंची तो पता चला कि देवी सिंह की मृत्यु 21 साल पहले हो चुकी है और उसके भाई ओमपाल की मौत भी 13 साल पहले कैंसर से हो गई थी। जब परिवार वालों को पता चला कि पुलिस ने 21 साल पहले और 13 साल पहले मर चुके भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है तो ग्रामीणों ने अफसरों से शिकायत की।

यह भी पढ़ें: प्रेमिका नहीं दे पा रही थी मकान का किराया, प्रेमी ने मकान मालिक दोस्त की कर दी हत्या

इस घोर लापरवाही की जांच अब देवबंद पुलिस क्षेत्राधिकारी रजनीश उपाध्याय को दी गई है। उन्हाेंने दरोगा को इस मामले में नोटिस भेजकर अपने बयान दर्ज कराने के लिए कहा है लेकिन अभी दरोगा ने अपने बयान दर्ज नहीं कराए हैं। सीओ रजनीश उपाध्याय का कहना है कि पूरे मामले की जांच कर लापरवाही किस स्तर पर हुई है रिपोर्ट अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: फीस के लिए दबाव नहीं बना सकेंगे School, शिकायत मिलने पर होगी 1 साल की सजा

पुलिस जांच में जो भी तथ्य सामने आए लेकिन यह तो तय है कि दरोगा की इस लापरवाही ने पूरे सहारनपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक बार फिर यह सवाल सिर उठा रहा है कि क्या पुलिस के दरोगा आज भी बिना जानकारी किए ही पर्चे काट देते हैं और घर पर बैठकर ही जांच कर देते हैं।