7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कड़ी धूंप में गश्त पर निकले यूपी पुलिस के इस दराेगा ने किया एेसा काम, हर काेई कर रहा सैल्यूट

तपती गर्मी में नंगे बदन घूम रहे किशाेर काे देखकर पिंघला दराेगा का दिल शाेरूम से दिलाई नई टी शर्ट ताे खिल उठा किशाेर का चेहरा

2 min read
Google source verification
saharanpur news

up police help

सहारनपुर।

सहारनपुर में तैनात यूपी के पुलिस के एक दराेगा की फाेटाे पिछले दाे दिनाें से साेशल मीडिया पर खूब वायरल हाे रही है। इस दराेगा ने काम ही कुछ एेसा किया कि फाेटाे देखकर आप भी सैल्यूट करेंगे। कड़ी धूंप में चेकिंग पर निकले इस दराेगा ने जब एक किशाेर काे नंगे बदन धूंप में देखा ताे दराेगा दिल पसीज गया। किशाेर काे अपने पास बुलाकर दराेगा ने पूछा कि इतनी गर्मी में बिना कपड़ाें काे क्याें घूम रहे हाे ताे बच्चे ने जाे जवाब दिया उसे सुनकर आपका भी दिल भर आएगा। बच्चे ने बताया कि उसके पास एक ही पुरानी शर्ट है जिसे मां ने आज धाे दिया है। इसलिए आज पहनने के लिए कुछ था ही नहीं। गरीब बच्चे की यह कहानी सुनकर दराेगा का दिल भर आया आैर उन्हाेंने इस बच्चे काे सीने से लगा लिया। इसके बाद दराेगा बच्चाे काे पास की दुकान पर ले गए आैर इसे इसकी पसंद की लाल रंग की एक टीशर्ट दिलवाई। यह देख आस-पास के लाेगाें ने भी दराेगा के इस कार्य की जमकर सराहना की। इसी दाैरान कुछ लाेगाें ने दराेगा के साथ इस बच्चे तस्वीरें ले ली। यही तस्वीरें अब साेशल मीडिया पर वायरल हाे रही हैं। इन तस्वीराें पर लगातार कमेंट्स आ रहे हैं आैर लाेग यूपी पुलिस के दराेगा के इस कार्य की सराहना करते हुए एक दूसरे से आह्वान कर रहे हैं कि इस गर्मी में हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

कैराना उप चुनावः सीएम की जनसभा में समर्थकाें ने ही ताेड़ डाली कुर्सियां देखे वीडियाे https://www.patrika.com/saharanpur-news/kairana-by-election-in-cm-relly-chairs-were-broken-1-2839019/?utm_source=FacebookUP&utm_medium=Social

आईए मिलिए दराेगा जितेंद्र त्यागी से

हम बात कर रहे हैं सहारनपुर के कुतुबशेर थाना क्षेत्र की चाैकी चाैक प्रभारी जितेंद्र त्यागी की। साेमवार काे दराेगा जितेंद्र त्यागी कड़ी धूंप में अपने चाैकी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दाैरान इन्हाेंने देखा कि एक किशाेर इस कड़ी धूंप में नंगे बदन जा रहा था। इसने नेकर ताे पहना हुआ था लेकिन एसके शरीर पर शर्ट नहीं थी।

यह भी पढ़ें

जानिए, योगी आदित्यनाथ ने क्यों कहा, 'अखिलेश यादव में इतनी हिम्मत नहीं'https://www.patrika.com/saharanpur-news/cm-yogi-adityanath-address-jansabha-in-shahranpur-for-kairana-election-2837775/?outm_source=FacebookUP&utm_medium=Social

दराेगा जितेंद्र त्यागी ने बाइक राेककर इस किशाेर से पूछा कि इतनी गर्मी में बिना कपड़ाें के घूम रहे हाे बीमार हाे जाआगे मम्मी डांटती नहीं क्या ? अभी दराेगा पुलिसिया टाेन में किशाेर काे धमकाने का का प्रयास कर रहे थे लेकिन इसके बाद इस किशाेर ने जाे बताया उसे सुनकर दराेगा का दिल भर आया। बच्चे ने कहा कि उसके पास एक ही शर्ट है जिसे आज मां ने धाे दिया है। किशाेर के मुंह से निकले इन शब्दाें काे सुनकर दराेगा जितेंद्र त्यागी का दिल भर आया आैर उन्हाेंने इस बच्चे काे नई टीशर्ट खरीदवाकर दी। आस-पास के लाेगाें के मुताबिक नई टीशर्ट पहनकर इस बच्चे के चेहरे का चेहरा खुशी से खिल उठा।