8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी पुलिस के इस दराेगा ने कहा इंस्पेक्टर से आधे रेट पर कर देता हूं काम, रिश्वत लेते हुए वीडियाे हुआ वायरल

सहारनपुर जिले के एक थाने के का वीडियाे हाे रहा वायरल, वीडियाे में दराेगा बता रहे इंस्पेक्टर के रेट आैर कह रहा मैं ताे आधे में ही कर रहा हूं काम

2 min read
Google source verification
saharanpur news

up police

सहारनपुर।

सहारनपुर में तैनात यूपी पुलिस के एक इंस्पेक्टर (दराेगा) का वीडियाे वायरल हाे रहा है। इस वीडियाे में दराेगा काम कराने के लिए रकम मांग रहा है आैर साथ में यह भी कह रहा है कि, ''मैं ताे रियायती दराें वाला पुलिसकर्मी हूं, जाे काम दूसरे इंस्पेक्टर दस हजार में करते हैं उसे में आधे में ही कर देता हूं'' इसलिए यह काम मुझसे ही करा लाे, अगर दूसरे इंस्पेक्टर से कराआेगे ताे दाेगुने दाम देने पड़ेंगे। इस वीडियाे पर अब यूपी पुलिस काे तरह-तरह के कमेंट मिल रहे हैं आैर सहारनपुर पुलिस के दराेगा का यह वीडियाे खूब चर्चाआें में है। एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल से जब इस वीडियाे के बारे में बात की गई ताे उन्हाेंने कहा कि वीडियाे पुराना है, सबंधित दराेगा वर्तमान में सहारनपुर में तैनात नहीं हैं। एेसे मामलाें में वीडियाे की जांच कराना आवश्यक हाेता है। पिछले दिनाें सहारनपुर के ही नगर निगम के एक कर्मचारी का एेसा ही वीडियाे सामने आया था बाद में जांच के दाैरान यह पता चला कि वीडियाे के साथ छेड़छाड़ की गई थी।

दराेगा की वीडियाे देखने के लिए इस ब्लू लाईन पर क्लिक करें

56 सैकेंड के वीडियाे में सामने आई ये बातें

करीब 56 सैकेंड के इस वीडियाे काे खूफिया कैमरे से बनाया गया है। इस वीडियाे में दराेगा कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। एेसा लगता है कि जैसे किसी कबाड़ी की दुकान पर बनाया गया हाे। वीडियाे की अॉडियाे सुनने पर एेसा प्रतीत हाेता है कि दराेगा काे एक व्यक्ति पैसे देता है आैर कहता है कि रुपये गिन लाे पूरे दाे हजार हैं, लेकिन यह रकम दराेगा काे कम लगती है आैर फिर दराेगा कहते हैं कि देखिए मैं इस तरह का इंस्पेक्टर हूं कि चाहता हूं आप लाेग मुकदमाें से भी बचाे, यहां इंस्पेक्टर सामने बैठे ग्राम प्रधान की जमानत देते हुए कहते हैं कि आप चाहें ताे प्रधानजी से पूछ सकते हैं, सिरसली कला के प्रधान जी बैठे हैं बता देंगे कि, जाे काम दूसरा इंस्पेक्टर दस हजार में करता हैं उसे आधे में कर देता हूं, इस पर प्रधान जी कहते हैं कि पैसा लेकर ये ताे काम भी पूरा ही करते हैं। मुकदमाें से भी बचा देंगे, ये जाे बाेल देते हैं फिर उसे पूरा करके ही छाेड़ते हैं। यह वीडियाे अब सहारनपुर में ही चर्चा का विषय बना हुआ है।