24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी रोडवेज की बसों में महंगा हुआ सफर, जानिए कितना पड़ेगा जेब पर असर

फरवरी से यूपी रोडवेज ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है। रोडवेज ने 25 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ाया है। अब अलग-अलग रूट पर स्टोपेज के अनुसार नई किराया सूची तैयार की जा रही है।  

2 min read
Google source verification
up_bus.png

यूपी रोडवेज ने किराए में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है। इसका सीधा असर रोजमर्रा काम करने वाली जनता पर पड़ेगा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अलग-अलग रीजन में अब नए सर्कुलर के हिसाब से किराया सूची तैयार की जा रही है। फरवरी माह के पहले सप्ताह में यह काम पूरा होने के बाद बढ़ा हुआ किराया लागू हो जाएगा। किराया बढ़ने के बाद अब सहारनपुर से दिल्ली के लिए करीब 43 रुपये और सहारनपुर से लखनऊ के लिए करीब 158 रुपये अधिक देने पड़ेंगे। सहारनपुर से देहरादून और हरिद्वार का सफर भी महंगा हो गया है। इसके पीछे रोडवेज ने बढ़ते खर्चों को वजह बताया है।

कितना देना होगा किराया

सहारनपुर से देहरादून का वर्तमान किराया 90 रुपये है, लेकिन अब 25 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होने के बाद यह किराया 18 रुपये तक पड़ सकता है।

सहारनपुर से हरिद्वार का वर्तमान किराया 137 रुपये है जिसमें 20 रुपये तक की वृद्धि होने का अनुमान है।

सहारनपुर से ऋषिकेश का किराया 191 रुपये है जिसमें 29 रुपये की बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

सहारनपुर से मेरठ का वर्तमान किराया 176 रुपये है जिसमें 34 रुपये तक बढ़ सकते हैं।

सहारनपुर से दिल्ली का किराया वाया शमली 205 रुपये है जिसमें 43 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

सहारनपुर से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का किराया 752 रुपये है, जिसमें 158 रुपये तक की बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

सहारनपुर से अलीगढ़ का किराया 368 रुपये है, जिसमें 73 रुपये तक की बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

इसी तरह सहारनपुर से आगरा का किराया 469 है, जिसमें 96 रुपये तक की वृद्धि होने का अनुमान है।

सहारनपुर से अंबाला का किराया 125 रुपये है, जिसमें 26 रुपये तक का बढ़ोतरी हो सकती है।


क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि रोडवेज बसों के किराए में जो बढ़ोत्तरी की गई है उसका निर्णय शासन की ओर से लिया गया है। सर्कुलर मिल गया है। नई सूची बनाई जा रही है। काम पूरा होते ही नई दरें लागू हो जाएंगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि फरवरी माह के पहले सप्ताह से बढ़ा हुआ किराया यात्रियों से लिया जाने लगेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि, स्पेयर पार्ट्स और अन्य खर्चे बढ़ रहे थे लेकिन किराया काफी समय से नहीं बढ़ा था। इससे इनकम बढ़ेगी। सहारनपुर परिक्षेत्र में कुल 6 डिपो आते हैं। इनमें सहारनपुर, खतौली, छुटमलपुर, मुजफ्फरनगर, शामली और गंगोह डिपो शामिल हैं। इन डिपो से प्रतिदिन 60 से 65 लाख रुपए की आय परिवहन निगम को होती है।