
सावधान! तेजी से फैल रहा डेंगू वायरस, मिले 9 और मरीज, रखें इन बातों का ध्यान
सहारनपुर। आखिर वह कौन सा मच्छर है जो सहारनपुर में डेंगू को फैला रहा है ? सहारनपुर में बुखार से सीरियल मौत क्यों हो रही हैं ? इस बुखार के प्रकाेप काे कैसे राेका जा सकता है ?
इन सभी सवालों का जवाब तलाशने के लिए अब उत्तराखंड (uttarakhand) के विशेषज्ञ सहारनपुर के मच्छरों पर शोध करेंगे। इसके लिए उत्तराखंड की एक टीम सहारनपुर (saharanpur) पहुंची और गंगाेह ब्लॉक में ठहरने के बाद यहां टीम ने बुखार से पीड़ित रोगियों की स्लाइड बनाई यानी उनके खून के नमूने लिए। इतना ही नहीं टींम ने कुछ मच्छर (mosquitoes) भी पकड़े हैं। इन डेंगू मच्छरों को अब टीम अपने साथ ले गई है।
दरअसल, सहारनपुर में बुखार (fever) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले करीब एक दशक में बुखार से सैकड़ों लाेग मारे जा चुके हैं। सबसे अधिक प्रकोप गंगोह ब्लॉक क्षेत्र में है। यहां हर वर्ष बुखार से लोग मरते हैं। बड़ा सवाल यह है कि, आखिर वह कौन सा मच्छर है जो गंगोह ब्लॉक क्षेत्र में डेंगू फैला रहा है ? यह पता लगाने के लिए मलेरिया अनुसंधान केंद्र हरिद्वार के विशेषज्ञों की एक टीम अब सहारनपुर आई है। शोध करने के लिए टीम अपने साथ मच्छराें काे पकड़कर हरिद्वार ले गई है। अनुसंधान केंद्र में अब एक्सपर्ट की टीम एंटोंमोलॉजिकल स्टडी और लारवा सर्वे के आधार पर यह पता लगाएगी कि आखिर यह कौन सा मच्छर है जो डेंगू फैला रहा है।
सहारनपुर जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गाैड ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मलेरिया अनुसंधान केंद्र हरिद्वार से विशेषज्ञों की एक टीम सहारनपुर आई थी और। 5 सितंबर को यह टीम सहारनपुर पहुंचने के बाद गंगाेह कस्बे में पहुंची। यहां गांव में जो लोग बुखार से पीड़ित हैं उनकी स्लाइड टीम ने बनाई है और यहां से कुछ मच्छर भी टीम अपने साथ ले गई है। अब इन मच्छरों पर हरिद्वार में शोध किया जाएगा।
Published on:
13 Sept 2019 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
