सहारनपुर/देवबंद। बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा दिन दहाड़े एक शराब कंपनी के सेल्समैन से की गई सवा लाख रुपये की लूट का पुलिस ने छह घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया। इस घटना को पुलिस शुरू से ही संदिग्ध मान रही थी। पुलिस ने अपने आपको लूट का शिकार बताने वाले युवकों के पास से ही लूट की रकम भी बरामद कर ली है। पुलिस ने लूट की झूठी कहानी गढ़ने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।