तीन तलाक काे लेकर भले ही न्यायालय ने सख्ती कर दी हाे लेकिन समाज में अभी भी मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक का दंश झेल रही हैं। रविवार काे सहारनपुर के महिला थाने में एक एसी ही घटना सामने आई है जिसमें तीन तलाक काे लेकर मारपीट तक हाे गई। यहां मारपीट के बाद चले हंगामे का एक वीडियाे भी वायरल हाे गया इस वीडियाे में पीड़ित महिला साफ कह रही है कि उसे जबरन तीन तलाक दिया जा रहा है जबकि वह तीन तलाक नहीं लेना चाहती वह वापस अपने घर जाना चाहती है लेकिन ….