10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हमने 86 लाख किसानाें का कर्ज माफ किया, सपा-बसपा नेताआें ने की अय्याशीः स्वतंत्र देव सिंह

सहारनपुर पहुंचे परिवहन मंत्री ने कहा, ना खायेंगे - ना खाने देंगे

3 min read
Google source verification
We waived loans SP-BSP leader enjoyed luxurious life

We waived loans SP-BSP leader enjoyed luxurious life

सहारनपुर। भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हमारी सरकार आने पर हमने प्रदेश के ८६ लाख किसानों का क़र्ज़ माफ़ किया जबकि सपा-बसपा की सरकार के समय उनके लोगों ने जमकर अय्याशी की. वे यहां पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि ना खाएंगे ना खाने देंगे. किसानाें काे परेशान करने वाला काेई भी अधिकारी बख्शा नहीं जाएगा। एेसा अधिकारी या ताे बर्खास्त हाेगा या फिर नाप दिया जाएगा।

समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध

सहारनपुर पहुंचे परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने घंटाघर चाैक के पास स्थित जन मंच सभागार में किसान कल्याण समारोह पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। योगी आदित्यनाथ की सरकार देश में किसी भी प्रदेश की पहली सरकार है जिसने प्रदेश के 86 लाख किसानों का फसली ऋण मोचन का कार्य किया है और प्रदेश में 15 सालों बाद बिना किसी की जाति व धर्म को पूछकर ‘सबका साथ सबका विकास’ की तर्ज पर विकास के कार्य किए। प्रदेश के सात लाख गरीबों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिये जाने का काम सरकार ने किया है और गाँवों व किसानों के विकास करने का काम केवल भाजपा सरकार ने किया है। सरकार भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं करेगी। पिछले 15 सालों में इस प्रदेश को हर स्तर पर लूटा गया है और माैजूदा सरकार वह सरकार है जो ना खायेेंगी और ना खाने देंगी और ना सोयेंगे ना सोने देंगे। इसी तर्ज पर किसान व ग्रामीण विकास को लेकर सरकार आगे बढ़ रही है।

बसपा-सपा नेता करते हैं अय्याशी

कार्यक्रम के मंच से स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व की समाजवादी सरकार आैर बहुजन समाज पार्टी की सरकार पर भी तंज कसा। यहां तक कह गए कि गरीबाें का राशन मारकर सैफई में 200-200 कराेड़ के मकानाें में अय्याशी करते हैं बसपा आैर सपा के नेता। बाेले जब पिछली सरकार में केंद्र सरकार ने किसानाें की कर्जमाफी के लिए पैसा दिया ताे सपा कार्यालय में लाभार्थी किसानाें की सूची बनी आैर जब भाजपा सरकार के समय में केंद्र से पैसा आया ताे डीएम कार्यालय में सूची बनी।

प्रशासन को दी सख्त चेतावनी

प्रशासनिक अफसराें काे चेताते हुए उन्हाेंने कहा कि, किसानों का शोषण करने वाला कोई भी अधिकारी बख्शा नहीं जायेगा। प्रदेश में दैवीय आपदा के चलते पूर्वांचल में जहां बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, वहीं बुन्देलखण्ड में सूखा पड़ा हुआ है, लेकिन सरकार किसानों की समस्याओं और सहायता के लिए हर स्तर पर मजबूती से खड़ी है। किसानो को यह आश्वासन दिया कि, आपके साथ किसी भी तरह की जयादती काे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह सरकार किसानों के हित में हर मुमकिन कोशिश करेगी और उन्हें विकास पथ पर लाएगी। किसान हमारे देश का अन्नदाता है जिसकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और हम यह जिम्मेदारी निभाएंगे। यदि कोई अधिकारी किसानों की उत्पीड़न करेगा तो उसके खिलाफ सख्त करएवहीँ की जाएगी और उसे जेल भी भेजा जाएगा।

विपक्ष पर एेसे साधा निशाना।

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि, 15 सालों में विकास के कार्य जाति व धर्म को देखकर किये जाते थे। इन सरकारों ने प्रदेश की व्यवस्था को पूरी तहर से चैपट कर दिया था। इस व्यवस्था कोे ढर्रें पर लाने में थोड़ा समय लगेगा। पिछली सरकारों जैसे ने जो जाति या धर्म पूछकर विकास किया जबकि हमारा उद्देश्य सबका साथ सबका विकास है। केंद्र सरकार ने वर्ष 2014 के बाद उत्तर प्रदेश सरकार को 5.75 लाख आवासहीन लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए समुचित धनराशि उपलब्ध कराई थी।,लेकिन प्रदेश की पिछली सरकार ने एक भी आवासहीन को आवास बना कर नहीं दिया। भाजपा सरकार ने वर्ष 2016-17 तथा 2017-18 के अंतर्गत 9.71 लाख आवास बनकार लाभार्थियों को देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

सांसद बाेले अन्नदाता है किसान

किसान कल्याण समारोह में सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि किसान देश के अन्नदाता है जो बिना किसी स्वार्थ के सैकड़ों लोगों को अन्न प्रदान करते हैं । सरकार किसानों की हर समस्या के लिए उनके साथ खड़ी है। सांसद ने किसानों से आहवान किया कि वे अपनी कृषि आय को दोगुना करने के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर खेती करें। बाेले कि, किसान अधिक उत्पादन के लिए रसायनिक खादों का कम इस्तेमला करें जैविक खेती पर ध्यान दें।

ये रहे माैजूद

सम्मेलन में मुख्य रूप से सांसद राघव लखन पाल शर्मा, विधायक प्रदीप चाैधरी, कुंवर ब्रजेश सिंह, देवेन्द्र निम पूर्व विधायक राजीव गुंबर, महावीर सिंह राणा आैर भाजपा के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कश्यप महानगर अध्यक्ष अमित गगनेजा समेत बड़ी संख्या में भाजपाई आैर किसान माैजूद रहे। इस दाैरान मंच पर पहुंचे एक किसान ने हंगामा कर दिया। इस किसान का कहना था कि, यह वेवजह के प्राेग्राम करके किसानाें के पंगु बनाया जा रहा है। किसानाें की शिकायताें भी नहीं पूछी जा ही हैं आैर ना ही उनकी बात सुनी जा रही है। जब इस किसान ने माईक से बाेलने की काेशिश की ताे माईक का स्विच अॉफ कर दिया गया।