याेगी के मंत्री बाेले हम किसानाें की बात सुनेंगे और समाधान निकालेंगे, देखें वीडियो
सहारनपुर. शिक्षकों काे नियुक्ति पत्र देने के लिए सहारनपुर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने किसानाें के लिए जाे कदम उठाए हैं उनसे किसानाें के बीच खुशहाली है। कुछ संगठनाें काे यह बात हजम नहीं हाे रही जाे देश में विवाद पैदा करने की काेशिश कर रहे हैं। बावजूद इसके माेदी सरकार संवेदनशील है हम किसानाें को बात सुनेंगे।