26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा अलर्ट: माैसम में हाेने जा रहे ये बड़े बदलाव, कर लें तैयारी

Highlights फरवरी माह में माैसम में हाेने जा रहे हैं बड़े बदलाव तेज हवाएं साथ ले जाएंगी बादल और बदलेगा माैसम माैसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कर लें अब तैयारी

2 min read
Google source verification
weather

माैसम का अलर्ट

सहारनपुर। कड़ाके की ठंड और शीतल लहरों से परेशान लाेगाें के लिए अच्छी खबर है कि फरवरी माह में माैसम में बड़े बदलाव हाेने की उम्मीद है। माह के अंत तक सर्दी की छुट्टी हाे सकती है और तापमान में वृद्धि के आसार साफ दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Once Upon A Time: अंग्रेजी राज में डाकुओं के डर से पुलिस थानों में हाेती थी डाकघर की तिजोरी

यह कहना है माैसम विभाग के जानकारों का। सहारनपुर कृषि विज्ञान केंद्र के माैसम विशेषज्ञों के अनुसार यह बदलाव किसानों काे भी राहत देने वाले हाेंगे। गर्मी का मौसम फरवरी माह के अंत में धीरे-धीरे अपने पैर जमाना शुरु कर देगा। Uttar Pradesh weather department की रिपाेर्ट भी कृषि विज्ञान केंद्र के माैसम विज्ञानियों का समर्थन कर रही है। weather report में माैसम में बदलाव Weather change हाेने की बात कही गई है।

अभी सताएंगी शीत लहरें

फरवरी माह के अंत तक भले ही माैसम में बदलवा के साथ-साथ तापमान बढ़ने की उममीद जताई जा रही हाे लेकिन अभी शीतल लहरों की ठंडक बढ़ेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतल लहरों का प्रकाेप अभी देखा जाएगा। शीत लहरों और दिन में निकलने धूंप की वजह से दिन और रात के तापमान में भारी अंतर रह सकता है। यह बदलाव स्वास्थ्य के लिए थाेड़ा कम बेहतर है इसलिए फरवरी माह में स्वास्थ्य के प्रति के भी सचेत रहने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस अलर्ट के बीच चीन से भारत लौटे MBBS के छात्र ने बताया चीन का हाल, देखें वीडियो

20 फरवरी से weather update हाेने की उम्मीद है। यह समय changing weather वाला हाेगा। इस अवधि में Cold Weather से लाेगाें काे निजात मिलना शुरु हाे जाएगी। माैसम में गर्मी hot weather का अहसास फरवरी माह के अंतिम सप्ताह तक हाेने की उम्मीद है। गर्मी का मौसम किसानों के लिए भी बदलाव लाएगा और गेहूं की फसल में पकना शुरु हाे जाएगी।