8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather : अचानक हुई बरसात से सड़कें हुई पानी-पानी, मैदान बने तालाब

Weather : बुधवार शाम को अचानक हुई बरसात से एक बार फिर पूरा शहर पानी-पानी हो गया। इस बार सड़कों से पानी लोगों के घरों तक आ गया।

2 min read
Google source verification
Rain

बरसात से सहारनपुर पुलिस लाइन मैदान बना तालाब

Weather : उत्तराखंड से सटे यूपी के शहरों में मंगलवार के बाद अब बुधवार को भी जोरदार बरसात शुरू हो गई है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और शामली में जोरदार बरसात ने सड़कों को पानी-पानी कर दिया। मंगलवार की सुबह हुई बरसात ने सबसे अधिक स्कूली बच्चों को परेशान किया था। अब बुधवार को शाम हुई बरसात ने दिन भर काम करके घर लौट रहे लोगों को सड़क किनारे छज्जों के नीचे खड़ा होने पर मजबूर कर दिया। मौसम विभाग के जानकारों का कहना है कि आने वाले एक सप्ताह तक मौसम में इसी तरह से बदलाव होते रहेंगे। यह अलग बात है कि मौसम में होने वाला यह बदलाव लोगों को गर्मी से राहत दिलाएगा।

सड़कें हुई पानी-पानी ( Weather )

बुधवार शाम को अचानक शुरू हुई मूसलधार बारिश ने पूरे शहर की सड़कों को पानी-पानी कर दिया। खासकर निचले इलाकों जैसे रामपुर मनिहारान, चिलकाना रोड, देवबंद और नानौता अलावा पुराने शहर में जलभराव की स्थिति बन गई। शिवालिक की पहाड़ियों में हो रही लगातार बरसात से बरसाती नदियां उफान पर आ गई हैं। सहारनपुर शहर के बीचों-बीच से बह रही पांव धोई नदी भी उफान पर है। बरसात से शहर के घंटाघर, कोर्ट रोड क्षेत्र में सबसे अधिक पानी आ गया। आवास विकास और पुलिस लाइन क्षेत्र में मैदान में जैसे तालाब बन गए।

अगले एक सप्ताह तक बरसाती मौसम बना रहने की उम्मीद

मंगलवार को हुई बारिश की वजह से सड़कों पर नदी जैसा नजारा देखने को मिला। दुकानदारों को अपनी दुकानें खोलने में देरी हुई और स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अब बुधवार को हुई अचानक बरसात से लोगों के घरों में भी पानी भर गया। बारिश का पानी खेतों में भर गया है जिससे गन्ने की फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है जबकि धान की फसल के लिए यह बरसात वरदान का काम करेगी। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह के लिए सहारनपुर में लगातार बरसात होने और मौसम में बदलाव होते रहने की आशंका जताई है।