
weather update
Weather update भारत मौसम विज्ञान विभाग IMD ने बरसात को लेकर जो आशंका जताई थी उसके आसार दिखने लगे हैं। मंगलवार को वेस्ट यूपी UP west और उत्तराखंड Uttarakhand समेत दिल्ली एनसीआर Delhi NCR के अधिकांश क्षेत्रों में सुबह से ही बादल छा गए। ये अलग बात है कि, दिन में कुछ जगहों पर धूप दिखने की भी उम्मीद है लेकिन ये बादल आने वाली बरसात की गवाही दे रहे हैं।
मौसम विभाग weather department ने पहले ही आशंका जताई थी मौसम में एक बार फिर से तेजी के साथ बदलाव होगा। मंगलवार से शुक्रवार तक आसमान में बदल छाए रहेंगे और फिर शुक्रवार से बरसात के हालात बनेंगे। शनिवार और रविवार को तेज हवाओं के साथ बरसात होगी। इससे दोबारा मौसम में ठंडक बढ़ेगी। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इसका असर मंगलवार से ही दिखने लगा। सुबह के समय पारा कम हो गया। मौसम विभाग के जानकारों का कहना है कि अब उत्तराखण्ड क्षेत्र से ठंडी हवाएं चलेंगी। इनकी वजह से मौसम में ठंडक बढ़ेगी। उत्तराखण्ड में भी दो दिन बरसात का अलर्ट है। इसका असर यूपी के बिजनोर, शामली, सहारनपुर और एनसीआर क्षेत्र के मेरठ, गाजियाबाद, मुज़फ्फरनगर और बुलंदशहर में अधिक देखने को मिलेगा।
मौसम में आये बदलाव से दिल और सांस की मरीज को विशेष सलाह रखने की सलाह दी जाती है। दरअसल तेज हवाओं की वजह से मौसम में धूल के कण भी आएंगे और ठंड बढ़ने से सांस के मरीजों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। डॉक्टर ने सलाह दी है की मौसम अगले एक सप्ताह तक तेजी से बदल रहा है। ऐसे में बच्चों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। खेलते हुए बच्चों को पसीने आते हैं ऐसे में बच्चों को एकदम ठंडा पानी ना पीने दें। बच्चे अक्सर खेलकर घर आने के बाद गर्मी से बचने के लिए सारे कपड़े उतार देते हैं ऐसा ना करने दें। सुबह और शाम की ठंड से बचने की आवश्यकता है।
Published on:
27 Feb 2024 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
