21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News: सहारनपुर समेत मुजफ्फरनगर-शामली को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मौसम विभाग weather department के अनुसार पहाड़ी इलाकों से सटे यूपी के सहारनपुर Saharanpur शामली Shamli और मुजफ्फरनगर Muzaffarnagar में बरसात Rain के आसार हैं। दिनभर बादल रहेंगे कुछ स्थानों पर भारी बरसात की भी आशंका है।

less than 1 minute read
Google source verification
Lucknow Weather Update

Lucknow Weather Update

Weather मौसम में एक बार फिर से बदलाव हो गया है। सहारनपुर Saharanpur में शनिवार और रविवार को हुई बरसात के बाद अब सोमवार को दिनभर बादल छाए रहने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मुजफ्फरनगर Muzaffarnagar और शामली Shamli में भी मौसम में नमी और आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद जताई गई है।

मौसम विभाग weather department के अनुसार कुछ स्थानों पर बरसात heavy rain की आशंका भी जताई गई है। अनावश्यक रूप से लोगों को सफर करने से बचने की सलाह दी गई है। पहाड़ी इलाकों से सटे इन जिलों के कुछ क्षेत्रों में एकाएक बरसात भी हो सकती है। बरसाती नदियों के भी उफान पर आने की आशंका है। दोपहर के समय मौसम में कम हवाओं wind की वजह से घुटन जैसे हालात भी बन सकते हैं।

सहारनपुर में और मुजफ्फरनगर में सुबह के समय कुछ देर के लिए धूप खिलेगी लेकिन इसके बाद फिर से बादल छा जाएंगे। एक सप्ताह से तीनों जिलों में धूप की वजह से कड़ी गर्मी लोगों को झेलनी पड़ रही थी लेकिन अब दोनों दिन से हुई बरसात और अब बादल छाए रहने की वजह से लोगों को गर्मी सो राहत मिलेगी। सहारनपुर मंडल में तापमान 28 डिग्री से 32 डिग्री तक रहने की उम्मीद है।