26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News: बारिश, ओले और आंधी ने बर्बाद की आम की फसल, आकाशीय बिजली ने भी बरपाया कहर

Weather News: बारिश के साथ-साथ ओले गिरने और तेज आंधी की वजह से फसलों को नुकसान हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
rain alert

बारिश और आंधी फल और सब्जियों के किसान के लिए परेशानी लेकर आई है।

Weather News: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है। पश्चिम यूपी के ज्यादातर जिलों में बुधवार को बारिश हुई है। बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट ने गर्मी से राहत दी है लेकिन बारिश के साथ आंधी और ओलों ने किसानों का काफी नुकसान कर दिया है। वहीं आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं।

पश्चिम यूपी के जिलों में आफत की बारिश
पश्चिम यूपी के सहारनपुर, शामली, बागपत, रामपुर में बारिश ने आम की फसल को काफी नुकसान किया है। सिर्फ सहारनपुर में ही आम को 15 से 20 फीसदी का नुकसान है। बागपत में भी आम को काफी ज्यादा नुकसान है। इसके अलावा लौकी और दूसरी मौसमी सब्जियों को भी मुकसान हुआ है। ओलों ने उन सब्जियों को बर्बाद कर दिया है, जो लगभग बाजार में जाने के लिए तैयार थीं।

सहारनपुर और शामली में आकाशीय बिजली गिरने से कई मकानों में दरार आ गई। कई पंछियों की भी मौत हुआ है। आने वाले दो दिन बारिश और हवाओं का दौर जारी रहने की संभावना है। ऐसे में फल और सब्जियों के किसानों को अभी और नुकसान उठाना पड़ सकता है।


यह भी पढ़ें: झमाझम बारिश, महीने के सबसे ठंडे दिन और रात के लिए हो जाएं तैयार