
Representative Image
Weather Update : मौसम विभाग ( meteorological department ) ने उत्तराखंड से सटे यूपी के जिले सहारनपुर ( Saharanpur ) शामली ( Shamli ) और बिजनौर ( Bijnor ) में भारी बरसात की आशंका जताई है। इनके अलावा मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद, बागपत अलीगढ़ और मेरठ में भी बरसात ( Rain ) की उम्मीद है। यूपी के अन्य जिलों में गरज के साथ हल्की बरसात की उम्मीद है। ऐसे में साफ है कि वेस्ट यूपी में सोमवार का दिन सुहावना रह सकता है। लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
श्रावण मास के पहले सोमवार को मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के हरिद्वार से सटे यूपी के सहारनपुर और बिजनौर में भारी बरसात ( Heavy Rain ) होने की उम्मीद है। रविवार को इन जिलों में तगड़ी उमस रही और लोगों के घुटन वाली गर्मी ( Heat ) का सामना करना पड़ा। अब सोमवार को मौसम ( Weather ) में सुबह से ही बदलाव के साथ बरसात की आशंका है। मौसम विभाग ने यूपी के 40 से अधिक जिलों में सोमवार को बरसात की उम्मीद जताई है लेकिन शामली, सहारनपुर बिजनौर और मुजफ्फरनगर में तेज बरसात की उम्मीद है।
मौसम विभाग के इस अलर्ट को देखते हुए सहारनपुर के घाड़ क्षेत्र और सहारनपुर देहरादून मार्ग पर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में एक साथ बरसात होने के पूर्वानुमान के बीच सहारनपुर के घाड़ क्षेत्र में शिवालिक की पहाड़ियों से तेज पानी और बरसाती नदियों के उफान पर हो जाने की आशंका है तो इसी बीच सहारनपुर देहरादून मार्ग पर भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम में बदलाव और बरसात से कांवड़ियों की राह आसान होगी। दो दिन से पड़ रही गर्मी के बीच कांवड़ लेकर चलाना भारी हो रहा था अब मौसम में ठंडक से राहत मिलेगी।
संबंधित विषय:
Updated on:
07 Jul 2025 08:00 am
Published on:
07 Jul 2025 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
