28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Oppo का सेल्फी वाला फोन दो वरना मायके चली जाउंगी, पत्नी की धमकी से परेशान युवक पहुंचा थाने

सहारनपुर महिला थाने पहुंचे एक युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मायके जाने की धमकी दे रही है। जब पुलिस ने युवक से वजह पूछी तो पता चला कि पत्नी को सेल्फी के लिए Oppo का स्मार्ट फोन चाहिए।

2 min read
Google source verification
saharanpur_news.jpg

काल्पनिक फोटो

अभी तक आपने पति-पत्नी के बीच मोबाइल फोन को लेकर तरह-तरह के विवाद सुने होंगे लेकिन यह मामला बिल्कुल अलग है। सहारनपुर महिला थाने पहुंचे एक युवक ने आप बीती सुनाते हुए पुलिस से कहा है कि उसकी पत्नी मायके जाने की धमकी दे रही है। इस धमकी के पीछे उसने Oppo के फोन को वजह बताया है। युवक ने बताया कि पत्नी Oppo का सेल्फी वाला स्मार्ट फोन मांग रही है। युवक ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है कि वह पत्नी को 20 हजार रुपये का फोन दिला सके। यह सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। फिलहाल दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।

घर वाले फोन से अच्छी नहीं आती सेल्फी
युवक का कहना है कि उसे पत्नी के स्मार्ट फोन रखने से कोई परेशानी नहीं है। यह भी बताया कि उसने तो शादी के बाद अपना स्मार्ट फोन पत्नी को दे दिया था। वह खुद अब कीबोर्ड वाला मोबाइल इस्तेमाल करता है। अब पत्नी का कहना है कि उसके पास जो मोबाइल फोन है उससे अच्छी सेल्फी नहीं आती। इसलिए उसे ओप्पो का ही फोन चाहिए।

मजदूरी करके घर चलाता है युवक
पीड़ित युवक सहारनपुर की कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र का ही रहने वाला है। युवक का कहना है कि उसके पास इतने पैसे नहीं है कि वह पत्नी को ओप्पो या किसी अन्य कंपनी का महंगे वाला फोन लाकर दे। युवक के अनुसार महंगाई के इस दौर में वह जितना कमाता है उससे मुश्किल से घर चल पा रहा है। ऐसे में 20 हजार रुपये कीमत का फोन खरीदना उसके लिए आसान नहीं है।

यह भी पढ़ें: सुबह जल्दी उठकर करने लगती है घर का काम, बहू की इस आदत से सास परेशान, पुलिस हैरान

अब पत्नी को समझाएगी पुलिस
आप सोच रहे होंगे कि इस तरह के मामलों में पुलिस क्या करती है ? दरअसल, महिला थाने में मोबाइल फोन को लेकर तरह-तरह के मामले पहुंचते रहते हैं। पति-पत्नी के विवाद के जो भी मामले महिला थाने पहुंचते हैं उनमें सबसे पहले पुलिस दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाती है। दोनों को बैठाकर समझाया जाता है। अधिकांश मामलों में देखने में आता है कि पति-पत्नी के बीच कम्युनिकेशन गैप होने की वजह से छोटी सी बात भी बड़ी हो जाती है। ऐसे में अधिकांश मामलों में दोनों समझाने से समझ जाते हैं। अब इस मामले में भी पुलिस ने दोनों को काउंसलिंग के लिए ही बुलाया है।

पति-पत्नी के बीच विवाद की बड़ी वजह है मोबाइल फोन
महिला थाना प्रभारी मोनिका चौहान ने पूछने पर बतया कि मोबाइल फोन को लेकर पति-पत्नी और सास-बहू के बीच तरह-तरह के विवाद हैं। अधिकांश मामलों में मोबाइल फोन विवाद की जड़ बन रहा है। अधिकांश मामलों में सास की शिकायत रहती है कि बहू दिन में कई-कई बार अपनी मां से फोन पर बात करती है और ससुराल की बाते बताती है। कुछ मामलों में पति-पत्नी के बीच मोबाइल फोन के पासवर्ड को लेकर विवाद सामने आ रहे हैं। इस तह के मामलों में काउंसलिंग की मदद से विवाद सुलझाने की कोशिश की जाती है।

Story Loader