8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुसाइड करने से पहले महिला ने बनाया वीडियो, आपबीती सुनकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

वीडियो में आपबीती बताने के बाद इस विवाहिता ने कर ली आत्महत्या

2 min read
Google source verification
suicide

सहारनपुर/देवबन्द। प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक विवाहिता ने आत्महत्या करने से पहले अपना वीडियो बनाया और इस वीडियो में रो-रो कर आपबीती सुनाई। इस वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल, महिला इस वीडियो में बता रही है कि किस तरह से उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था और ससुरालियों ने उसकी एक वीडियो भी बनाई थी। जब वह महिला प्रताड़ना से तंग आकर रो रही थी तो उसकी वीडियो बनाई गई और फिर उसे यह धमकी दी गई कि अगर उसने अपने मायके वालों को कुछ भी बताया तो उसकी एक वीडियो वायरल करके उसे पागल साबित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: एनकाउंटर मैन के इलाके में फिर हुर्इ मुठभेड़ दो इनामी बदमाश घायल चार गिरफ्तार

आरोप है कि इस विवाहिता को ससुराल में इस कदर प्रताड़ित किया गया कि उसने अपना जीवन ही समाप्त कर लिया और मरने से पहले इस महिला ने अपने मोबाइल फोन से रो-रो कर अपनी वीडियो बनाई। इस वीडियो में विवाहिता ने अपने ऊपर हो रहे सभी उत्पीड़नों के बारे में बताया है और फिर मौत को गले लगा लिया। मरने से पहले इस महिला ने 4 पेज का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें इसने अपनी पूरी कहानी बयां की है। यह घटना दिल को झकझोर कर रख देने वाली है। महिला ने वीडियो में कहा है कि वह मोटी है और उसको मोटे होने का ताना दिया जाता था।

VIDEO: ज्योतिषयों ने मोदी सरकार से की ये बड़ी मांग, बोले जल्द करें पूरा

महिला ने यह भी कहा है कि उसके पति के किसी गैर महिला से संबंध हैं और ससुराल में उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। इस महिला ने मरने से पहले समाज में प्रधान पुरुष मानसिकता की भी कलाई खोल दी हैं और उसने कहा कि वह बेहद परेशान थी। उसको ऐसा लगता था कि अगर वह मायके जाकर आपबीती बताएगी तो उसकी बात नहीं मानी जाएगी और क्योंकि वह एक लड़की है इसलिए गलती उसकी ही निकाल दी जाएगी। यही सोचकर उसने आत्महत्या करने का यह कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें: एक पिता अपनी बेटी से कर रहा था दुष्कर्म और कहता था...

अपनी यह वीडियो बनाने के बाद इस महिला ने जान दे दी और इस वीडियो में उसने अपनी मौत के लिए ससुराल पक्ष के लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। ननोता थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

ससुराल में उत्पीड़न से तंग आकर अपनी जान देने वाली आरती सहारनपुर के ननोता थाना क्षेत्र के गांव अनंतमूल की रहने वाली थी और म्रतक आरती सहारनपुर के थाना नानोता के गांव अन्नतमऊ की थी रहने वाली थी। 3 वर्ष पहले इसकी शादी हरियाणा के गांव भबोली थाना छप्पर यमुना नगर मे हुई थी।

यह भी पढ़ें: 12 हजार के ईनामी काे पकड़ने गई थी वायरल हुआ एेसा फाेटाे खुल गई पाेल जानिए क्या है पूरा मामला

पुलिस ने मृतका के पिता कंवर पाल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तभी से दी जा रही है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी इस मामले में नहीं हुई है। सहारनपुर के एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि पीड़ित मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर ननोता थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे घटना की जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।