सहारनपुर में वुमेन पावर ने हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया और कोर्ट रोड पर मुख्य रुप से महिलाओं और युवतियों को रोककर उनके चालान किए गए। इस दौरान महिलाओं को और युवतियों को यह ऑप्शन दिया गया कि या तो वह अपने घर से या बाजार से हेलमेट खरीद लें या फिर चालान करा लें। कई महिलाओं ने इस अभियान के बाद रोजाना हेलमेट लगाकर ही घर से निकलने की बात कही।