
पैरालाइसिस डे
सहारनपुर। पैरालाइसिस (paralysis) भारत में बेहद तेजी से फैल रहा है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक सर्वे के अनुसार भारत में हर वर्ष 6 लाख से अधिक लोगों की मौत पैरालाइसिस अटैक यानी स्ट्रोक यानी लकवे से हो जाती है। आज 29 अक्टूबर 2019 को पूरी दुनिया में वर्ल्ड स्ट्रोक डे (World strock day) पैरालाइसिस डे (paralysis Day) या लकवा दिवस (lakwa) के रूप में मनाया जा रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से पैरालाइसिस से बचा जा सकता है।
क्या है पैरालाइसिस
सहारनपुर के वरिष्ठ डॉक्टर संजीव मिगलानी के अनुसार, पैरालाइसिस एक तरह का अटैक है। जब पैरालाइसिस अटैक आता है तो दिमाग में ब्लड की सप्लाई बंद हो जाती है। इससे दिमाग की नसें या तो बंद हो जाती है या फिर इसके परिणाम ब्रेन हेमरेज के रूप में सामने आते हैं। एक सर्वे के अनुसार पूरी दुनिया में हर वर्ष 1.2 अरब लोग पैरालाइसिस अटैक के शिकार हो रहे हैं। भारत में हर वर्ष करीब 18 लाख लोगों को पैरालाइसिस अटैक होता है और इनमें से करीब साढ़े छह लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है। पिछले दिनों हुए एक सर्वे में यह भी बात सामने आई है कि अस्पताल पहुंचने वाले गंभीर रोगियों में से हर छठा रोगी पैरालाइसिस अटैक का शिकार होता है।
जानिए क्यों होता है पैरालाइसिस अटैक
ब्लड प्रेशर बढ़ने पर पैरालाइसिस अटैक होता है और ब्लड प्रेशर बढ़ने के मुख्य कारण डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल, धूम्रपान, हृदय की बीमारी या आपकी पारिवारिक इतिहास हाे सकता है। ब्लड प्रेशर बढ़ने के ये मुख्य कारण हाे सकते हैं। जब ब्लड प्रेशर अधिक बढ़ जाता है तो इसके परिणाम पैरालाइसिस अटैक के रूप में सामने आते हैं।
Paralysis attack के लक्षण
Paralysis attack के मरीजों को करना चाहिए परहेज
लकवा यानी पैरालाइसिस के रोगी को खाने में हरी सब्जियां खानी चाहिए। मछली खाना भी फायदेमंद होता है। साबुत अनाज और दाल की सब्जी खानी चाहिए। दो-तीन बार ताजे फल भी पैरालाइसिस अटैक के मरीज को खाने चाहिए। शराब और धूम्रपान से बचना चाहिए पैरालाइसिस के मरीज के लिए यह दोनों ही जहर के समान है।
कैसे बचें पैरालाइसिस अटैक से (Paralysis Self treatment)
पैरालाइसिस अटैक से बचना ही इसका सबसे अच्छा उपचार है। (Paralysis treatment at Home) पैरालाइसिस अटैक से बचने के लिए ब्लड प्रेशर को नियंत्रण रखना चाहिए। डायबिटीज भी कंट्रोल नहीं चाहिए। मोटापा नहीं होना चाहिए। वाकिंग जरूर करनी चाहिए। शराब नहीं पीनी चाहिए। धूम्रपान बीड़ी सिगरेट आदि नहीं करना चाहिए। (Paralysis treatment in India) हाई कोलेस्ट्रॉल वाली चीजें जैसे बर्गर मोमोज चाऊमीन पिक्चर मीट आदि नहीं खाना चाहिए।
Published on:
29 Oct 2019 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
