
शशि बाला पुंडीर
सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह के करीबी रही बताई जाने वाली पूर्व भाजपा नेत्री एवं पूर्व विधायक शशि बाला पुंडीर अब कैराना विधायक नाहिद हसन के समर्थन में उतर आई हैं। Kairana MLAnahid hasan के वायरल वीडियाे काे शशिबाला पुंडीर ने सही करार देते हुए SP Shamli से इस मामले में निष्पक्ष पुलिस कार्यवाही की मांग की है।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल हाल ही में कैराना विधायक नाहिद हसन का एक Video वायरल हुआ है। इस वीडियाे में नाहिद कुछ लाेगाें से कह रहे हैं कि भाजपाईयाें की दुकान से सामान खरीदना बंद कर दें। यह वीडियाे इन दिनाें चर्चा का विषय बना हुआ है। शामली पुलिस ने इस मामले में विधायक नाहिद हसन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है। अब नाहिद हसन के समर्थन में शशिबाला पुंडीर का एक वीडियाे में सामने आया है जिसमें वह कह रही है कि नाहिद अपनी जगह बिल्कुल सही हैं।
इस तरह किया समर्थन
वर्तमान में समाजवादी पार्टी से ताल्लुक रखने वाली शशिबाला पुंडीर ने कहा है कि विधायक नाहिद हसन का जाे वीडियाे सामने आया है उसमें कहीं भी उन्हाेंने उसमें सिर्फ भाजपाईयाें से सामान नहीं लेने की बात कही है, किसी जाति या धर्म के आधार पर काेई अपील नहीं की है।
Published on:
23 Jul 2019 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
