सरिया चुराने के जुर्म में युवक पर बरसाए 20 डंडे, चीखता रहा युवक और देखती रही भीड़
UP मे खम्भे से बंधे इस युवक को सरिया चुराने के जुर्म में पीटा जा रहा है। आपको बता दें कि इस युवक के पास से लगभग 5 किलो लोहे का सरिया बरामद हुआ हैं। इसके ऊपर इल्ज़ाम लगाया गया है कि यह सरिये के टुकड़े सहारनपुर के दिल्ली रोड स्थित पॉश कॉलोनी पैरामाउंट से चुराये गए हैं। जिस समय इस गरीब को पीटा जा रहा था तब वहां खड़ी भीड़ तमाशा देख रही थी।