3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक के गांव पहुंचने पर भड़क उठे युवा, वीडियाे हुआ वायरल

वीडियाे में भाजपा विधायक आैर भाजपा सांसद से नाराज दिखाई दे रहे युवा कर रहे नारेबाजी

2 min read
Google source verification
saharanpur news

deoband nagar

सहारनपुर/देवबंद

बेहरीन में हादसे का शिकार हुए जखवाला के मर्चेंट नेवी के जवान रोहित कुमार के अंतिम संस्कार के दो दिन बाद गांव में पहुचे भाजपा विधायक कुंवर बृजेश सिंह को देख गांव के युवा नाराज हाे गए आैर उन्हाेंने प्रदर्शन करते हुए विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर दी। युवाआें ने सिर्फ नारेबाजी ही नहीं की बल्कि इस पूरे घटनाक्रम काे माेबाईल के कैमरे में कैद करते हुए वीडियाे काे साेशल मीडिया पर वायल कर दिया। अब राजनीतिक गलियाराें में यह वीडियाे क्लिप चर्चा का विषय बनी हुई है। यह अलग बात है कि इस घटना के बारे में पूछने पर विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने कहा है कि यह सब कुछ मिस कम्युकिनेशन की वजह से हुआ है। मृतक युवक के परिवार वालाें से उनकी लगातार बात हाे रही थी इस बात का विराेध करने वाले ग्रामीणें काे नहीं पता था।

ये हैं पूरा मामला

दरअसल देवबंद क्षेत्र के गांव जखवाला निवासी रोहित कुमार बेहरीन में डयूटी पर था। एक अगस्त को व जहाज पर डयूटी कर रहा था। इसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह समंदर में गिर गया था। कई दिन बाद उस का शव समंदर से मिला लेकिन कानूनी प्रक्रिया में हुई देरी के चलते 11 दिन बाद भी उसका शव भारत नहीं पहुंच सका। यह खबर पता चलते ही भाजपा की पूर्व विधायक शशिबाला पुंडिर गांव पहुंची ओर शोकाकुल परिवार से मिलने के बाद उन्हे ढांडस बंधाया। 12 अगस्त काे राेहित का शव गांव पहुंचा लेकिन इस बीच काेई जनप्रतिनिधि गांव में नहीं पहुंचा। इसी काे लेकर ग्रामीणें में गुस्सा था। बताया जाता है कि, अंतिमसंसकार के दो दिन बाद भाजपा के क्षेत्रीय विधायक कुवर बृजेश सिंह गांव पहुंचे ताे ग्रामीणाें का गुस्सा सातवे आसमान पर था। ग्रामीणाें ने विधायक के गांव पहुंचने पर अपने गुस्सा का इजहार करते हुए विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी आैर सांसद के खिलाफ भी नारे लगाए। ग्रामीणाें ने इस दाैरान आगामी चुनाव में बहिष्कार की भी चेतावनी दी। गांव में हुए इस प्रदर्शन के बारे में जब विधायक बृजेश सिंह से बात की गई ताे उन्हाेंने कहा कि वह लगातार परिवार के संपर्क में थे लेकिन इस बात की जानकारी गांव के युवाआें काे नहीं थी इसलिए उनमें गुस्सा था जाे शांत हाे गया है।