समस्तीपुर। टॉपर घोटाले के मास्टरमाइंड बच्चा राय के चार डिग्री कॉलेजों को जांच के बाद सील कर दिया गया है। जिसमें पढ़ने वाले लगभग 400 छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। बच्चा राय इन दिनों जेल में है।
जानकारी के अनुसार बच्चा राय के चार डिग्री कॉलेजों को विशेष जांच टीम ने सील कर दिया है। इन कॉलेजों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को कई तरह के प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहे हैं, जिसकी जरूरत आगे की पढ़ाई और अन्य कॉलेजों में नामांकन के वक्त होती है।
यह सभी 400 छात्र स्नातक उत्तीर्ण हैं। इन छात्र-छात्राओं के भविष्य की पढ़ाई और कैरियर पर ग्रहण लग गया है। जैसे विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र, अंक पत्र और जमा किये हुए पहले के प्रमाण पत्र।