
UP Police Exam 2024
UP Police Exam 2024: संभल जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा (UP Police Exam) पहली पाली सुबह 10 बजे से शुरू हुई जो दोपहर 12 बजे तक संपन्न हुई। दूसरी पाली दोपहर 3 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे संपन्न हो सकी। परीक्षा कड़ी सुरक्षा में संपन्न कराई गई है। पहले दिन शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न होने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर पल-पल की जानकारी ली। साथ ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर भी व्यवस्थाओं को परखा। नोडल अधिकारी अनुकृति शर्मा परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्र पर पहुंची और सुरक्षा को लेकर समीक्षा करती रहीं। डीएम ने बताया कि जिले में पहले दिन की परीक्षा संपन्न हो गई है। 24, 25, 30 व 31 अगस्त को भी जिले में परीक्षा होनी है। उसको लेकर भी पुलिस-प्रशासन सतर्क है। प्रत्येक दिन दो पाली में परीक्षा होनी ह। इसमें 33 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगें। एमजीएम कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है और उसी की परिधि के अंतर्गत सभी परीक्षा केंद्र बने हैं।
पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Exam) के चलते शुक्रवार को संभल शहर में रूट डायवर्जन किया गया था। बड़े वाहन रूट डायवर्जन प्वाइंट से भेजे गए। इसके बाद भी शहर में जाम के हालात रहे। ऐसा जाम लगा कि राहगीरों को निकलना मुश्किल हो गया। यातायात पुलिस ने व्यवस्था किसी तरह संभाली। इसके बाद भी शाम तक लोग परेशान दिखाई दिए। जो अभ्यर्थी परीक्षा देकर वापस लौटे वह भी जाम में फंसे दिखाई दिए। रोडवेज बसों में अभ्यर्थियों के लिए सफर निशुल्क किया गया था।
इसके चलते रोडवेज में भीड़ दिखाई दी। युवा खिड़की पर लटकते दिखाई दिए। ज्यादा दिक्कत महिला अभ्यर्थियों को रही। वह रोडवेज में बामुश्किल सवार हो सकीं और उसमें भी सीट नहीं मिली। यातायात पुलिस प्रभारी अनुज मलिक ने बताया कि शनिवार की सुबह 7 बजे से रूट डायवर्जन लागू हो जाएगा और शाम 7 बजे तक लागू रहेगा। परीक्षा के दिन रूट डायवर्जन इसी तय समय पर लागू किया जाएगा। परीक्षा 31 अगस्त तक आयोजित होनी हैं।
Published on:
24 Aug 2024 07:20 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
