25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन के एसी कोच में TTE ने महिला के साथ किया रेप, सीट दिलाने के नाम पर जनरल बोगी से ले गया था

देहरादून से सूबेदारगंज जाने वाली लिंक एक्सप्रेस में एक महिला ने ट्रेन के TTE और उसके साथी पर रेप का आरोप लगाया है। रेप की शिकायत संभल के चंदौसी थाने में दर्ज की गई है।

2 min read
Google source verification
train_rape.jpg

,,

लिंक एक्सप्रेस ट्रेन में महिला से रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि TTE और उसके साथी ने महिला को जनरल कोच से एसी कोच में सीट देने के बहाने उसका रेप किया है। महिला की शिकायत पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं रेलवे ने TTE को निलंबित कर दिया है।

महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह 16 जनवरी रात देहरादून से प्रयागराज जाने वाली लिंक एक्सप्रेस का चंदौसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। महिला के साथ उसका दो साल का बच्चा भी था। स्टेशन पर ही महिला की मुलाकात TTE राजू सिंह से हुई। TTE यानी ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर राजू को पहले से जानती थी। जिस वजह से वह उससे बात करने लगी। महिला के पास जनरल ट्रेन का टिकट था।

TTE ने मिलाया पानी में नशीला पदार्थ
TTE राजू नें महिला को बच्चे के साथ लंबे सफर में आने वाली दिक्कतों के बारे में बताया और उसे ट्रेन के एसी कोच में बैठा दिया। TTE ने बताया कि वह अलीगढ़ तक ट्रेन में ही ड्यूटी पर रहेगा और उसे कोई दिक्कत नहीं होगी। उसके बाद वह ऐसी डिब्बे में बैठ सकती है। आरोप है कि चंदौसी से ट्रेन चलने के बाद TTE और उसका एक साथी ऐसी कोच में आ पहुंचे। TTE ने महिला को आराम से बैठने के लिए कहा और पीने के लिए पानी दिया। पानी पीने के बाद महिला को चक्कर आने लगा और वह बेहोश हो गई।

बच्‍चे को ऊपर वाली सीट पर ल‍ेटा दिया
TTE और उसके साथी दोनों ने कोच की लाइट बंद कर पर्दे गिरा दिए। आरोप है बच्चे को ऊपर वाली सीट पर लिटा दिया और महिला का रेप किया। ट्रेन के अलीगढ़ पहुंचने पर उसे होश आया। होश आने के बाद वह दूसरे दूसरे कोच में जाकर यात्री महिलाओं के पास बैठ गई।

यह भी पढ़ें: लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार


शानिवार को दर्ज हुआ मुकदमा
एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता ने बताया, “संभल के चंदौसी में रहने वाली महिला ने 5 दिन तक अपने साथ रेप की बात किसी को नहीं बताई। वह डर गई थी। जिस वजह से वह चुप रही। थोड़ी हिम्मत करने का बाद उसने पूरी घटना की जानकारी अपने पति को दी। इसके बाद शनिवार को महिला ने TTE और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस जांच कर रही है। आरोपी TTE को सीनियर डीसीएम ने सस्पेंड कर दिया है


बड़ी खबरें

View All

सम्भल

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग