27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कल्कि मंदिर आने का निमंत्रण दिया

Sambhal News: पीएम मोदी ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम का आभार जताते हुए कहा कि आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Feb 02, 2024

acharya-pramod-krishnam-met-pm-modi.jpg

Sambhal News Today: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीर भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी को कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह का निमंत्रण भी दिया है। वहीं पीएम मोदी द्वारा निमंत्रण स्वीकार करने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी का आभार भी जताया है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर लिखा 19 फरवरी को आयोजित “श्री कल्कि धाम” के शिलान्यास समारोह में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मेरे इस पवित्र “भाव” को स्वीकार करने के लिये माननीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं साधुवाद।

यह भी पढ़ें:यूपी के 12 जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट, 6 दिन अभी ऐसा ही रहेगा मौसम

वहीं पीएम मोदी ने इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए एक्स पर लिखा "आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार आचार्य प्रमोद कृष्णम" बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं, इतना नहीं इनके बयान पार्टी लाइन से हटकर होते हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी पर ही सवाल उठाते हुए नजर आए हैं। हाल में राम मंदिर के उदघाटन के निमंत्रण को पार्टी द्वारा ठुकराने पर भी आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया सामने आई थी। इस दौरान भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाए थे।


बड़ी खबरें

View All

सम्भल

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग