
Congress leader Acharya Pramod Krishnam Tweet: संभल में कल्कि पीठाधीश्वर एवं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने अपने सोशल अकाउंट "X" पर लिखते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जितनी जिनकी भारी संख्या उतनी उसकी हिस्सेदारी से लोगों को सार्थक करते हुए बाबा साहब के सपने को साकार कर देना चाहिए। उन्हें अपनी कुर्सी दलित या मुसलमान को दे देनी चाहिए। कांग्रेस नेता लोकसभा चुनाव 2024 से पहले किसी भी मुद्दे को नहीं छोड़ रहे हैं। उस पर खुलकर बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
संभल के गांव एचौड़ा कम्बोह के कल्कि पीठाधीश्वर एवं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने बिहार में जाति जनगणना के आधार पर मुख्यमंत्री की कुर्सी दलित या मुसलमान को सौंपने की बात करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट "X" पर पोस्ट किया है। जिसमें दलित या मुसलमान को बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप देने की बात कही है। उन्होंने लिखा की जितनी जिनकी संख्या भारी, उतनी उसकी हिस्सेदारी के स्लोगन को सार्थक करते हुए "बाबा साहब के सपने को साकार" करना चाहिए "क्योंकि 20% अब दलित 18% मुस्लिम के होते हुए सिर्फ तीन प्रतिशत वाली जाति मुख्यमंत्री होना तो बेईमानी" है।
आपको बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के टिकट पर वर्ष 2014 में संभल लोकसभा और वर्ष 2019 में लखनऊ लोकसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। दोनों ही चुनाव में आचार्य को हार का सामना करना पड़ा था। साल 2014 में संभल से भाजपा के प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सैनी ने जीत दर्ज की थी। साल वर्ष 2019 में लखनऊ से राजनाथ सिंह ने जीत दर्ज की थी। इसी वजह से आचार्य प्रमोद कृष्णम कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं।
Published on:
05 Oct 2023 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
