17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभल हिंसा के बाद कल अदा की जाएगी जुम्मे की नमाज, पुलिस ने किये सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

Sambhal Violence: संभल में हुई हिंसा के बाद कल शुक्रवार को दूसरे जुम्मे का नमाज अदा की जाएगी। पुलिस-प्रशासन नमाज को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने मामले की जानकारी दी। 

2 min read
Google source verification
Sambhal Violence
Play video

Krishna Kumar Bishnoi

Sambhal Violence: 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के बाद कल जुम्मे की दूसरी नमाज अदा की जाएगी। पुलिस-प्रशासन नमाज अदायगी के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सुरक्षा के इंतजामों को लेकर बातीचीत की और जानकारी दी है। 

संभल एसपी ने क्या कहा ? 

संभल मामले पर संभल एसपी केके बिश्नोई ने कहा कि जिले में जो पहले शांति समिति थी उसे भंग करके जनपद के जो चुनिंदा लोग है जिनकी लोगों में पहुंच है। उन लोगों ने एक नई समिति बनाई है। जिसकी आज दोपहर 3 बजे है। वे जिले के कार्यकर्ताओं और मौलानाओं से बातचीत कर रहे हैं कि जिस तरह से पिछले शुक्रवार को नमाज पढ़ी गई थी, इस बार भी उसी तरह से नमाज पढ़ी जाए।

34 लोगों की हुई गिरफ्तारी

संभल एसपी ने कहा कि शाम को पैदल गश्त भी की जाएगी। मैं उम्मीद करता हूं कि शुक्रवार की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की जाएगी। 24 नवंबर की घटना में 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही हम बाकी लोगों को भी गिरफ्तार कर लेंगे। करीब 83 लोग के नाम प्रकाश में आ चुके हैं। हमारे पास लगभग 400 से अधिक लोगों की तस्वीरें हैं।

गुनाह कबूल करने की अपील

संभल मामले पर संभल एसपी केके बिश्नोई ने कहा कि मैं उन सभी से अपील करता हूं जो इस घटना में शामिल थे। हमारे पास सभी फुटेज हैं। आपको कबूल करने के लिए पुलिस स्टेशन आना चाहिए। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें: संभल मामले के वकील ने ‘प्लेसेस ऑफ वरशिप एक्ट’ को दी चुनौती, जानें क्या है पूरा मामला

1 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

अलग-अलग तरीके से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। जिसमें कई कारें जल गईं, ट्रांसफार्मर जल गए और कैमरे भी टूट गए। सार्वजनिक संपत्तियों के कैमरे भी तोड़ दिये गये हैं। यह सब बदमाशों से बरामद किया जाएगा। एक बार आरोपपत्र तैयार हो जाए तो उचित कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।